Wednesday, May 31, 2023

Diwali Sale 2022 : ऑनलाइन शॉपिंग पर चाहिए 80% तक डिस्काउंट तो Flipkart और Amazon पर ऐसे करें खरीदारी! इस तारीख तक मौका

SHARE

Flipkart-Amazon Diwali Sale 2022 : दिवाली (Diwali 2022) का नाम सुनते ही हमारे दिमाग में सबसे

शॉपिंग का ख्याल (The Thought Of Shopping The Most In Our Mind) आता है।

________________________
लेटेस्ट सरकारी जॉब, फायदेमंद योजनायें और स्कॉलरशिप की जानकारी से अपडेटेड रहने के लिए नीचे बताये निर्देशों को फॉलो करें :-

Join Whatsapp GroupJoin Now
Official FacebookJoin & Follow
Follow on GoogleClick On Star

शॉपिंग के लिए धनतेरस को माना जाता है बहुत शुभ:

बताते चलें की दिवाली (Diwali 2022) से पहले लोग धनतेरस में सोना-चांदी (Gold Silver), कपड़े, मिठाइयां,

Electronic Gadgets, Mobile Phones. TV आदि कई चीजें खरीदते हैं. इसके अलावा लोग इस समय Car

और Property पर भी जमकर निवेश (Investment) करते हैं क्योंकि दिवाली और धनतेरस को Shopping के

लिए बहुत शुभ माना जाता है. ऐसे में Customers को अपनी तरफ आकर्षित करने के लिए बड़ी-बड़ी ई-कॉमर्स

कंपनियां जैसे Amazon और Flipkart सालाना सेल लेकर आती है. अमेजन (Amazon) और फ्लिपकार्ट

(Flipkart) ने ऐलान (Announcement) किया है कि वह कल यानि 23 October, 2022 तक अपने सेल को

जारी रखेंगी. इस सेल में Customers को 75% से 80% तक का Bumper Discount मिल रहा है. इसके साथ ही

कुछ बैंकों और कंपनियों के Credit Card के जरिए पेमेंट करने पर ग्राहकों को अलग से छूट का लाभ मिल रहा है।

यह भी पढ़े :  Bihar Civil Court Exam 2023 : बिहार सिविल कोर्ट परीक्षा तिथि को लेकर जारी हुआ न्यू अपडेट, यहाँ पढ़ें पूरी खबर

इन चीजों पर मिल रहा 80% तक का छूट:

बता दें कि अमेजन (Amazon Diwali Sale 2022) और फ्लिपकार्ट (Flipkart Diwali Sale 2022)

अलग-अलग कैटेगरी के प्रोडक्ट्स पर 80% तक का Discount Offer कर रहे हैं. ग्राहकों को Online

E-Book खरीदने पर 80% तक का Discount मिल रहा है. वहीं कपड़ों और फैशन प्रोडक्ट्स (clothing and

Fashion Products) पर 75% और Electronic Items पर करीब 75% तक का छूट मिल रहा है।

इन बैंकों के क्रेडिट कार्ड पर मिल रहा Extra Discount:

बता दें Amazon और Flipkart ने कई Credit Card कंपनियों के साथ करार किया है. ऐसे में Customers को

कंपनी के द्वारा मिलने वाले Discount के अलावा और कई तरह के डिस्काउंट इस Credit Cards पर मिलता हैं.

अगर आपके पास SBI, ICICI Bank, Axis Bank, Kotak Mahindra Bank आदि बैंकों का क्रेडिट कार्ड है

या आप Paytm के जरिए Shopping के वक्त पेमेंट करते हैं तो आपको कंपनी Extra Discount और

Cashback का लाभ देती है. इन कार्ड्स के जरिए शॉपिंग करके आप Bill को EMI में भी बदल सकते हैं. इन सभी

डील्स का लाभ आप अमेजन ग्रेट इंडियन फेस्टिवल (Amazon Great Indian Festival 2022) और

फ्लिपकार्ट बिग बिलियन डेज सेल (Big Billion Days 2022) में 23 October, 2022 तक उठा सकते हैं।

Related Articles

Stay Connected

52,251FansLike
3,026FollowersFollow
27,905SubscribersSubscribe

Business

NAUKRI

ASTROLOGY

error: Copyright © 2022 All Rights Reserved.