Twitter Blue Tick : एलन मस्क (Elon Musk) ने बीते 1 November, 2022 को यह Tweet कर सबको चौंका
दिया था कि ट्विटर के ब्लू टिक (Twitter Blue Tick) के लिए 8 डॉलर प्रति महीने (Per Month) देने होंगे.
________________________
लेटेस्ट सरकारी जॉब, फायदेमंद योजनायें और स्कॉलरशिप की जानकारी से अपडेटेड रहने के लिए नीचे बताये निर्देशों को फॉलो करें :-
Join Whatsapp Group | Join Now |
Official Facebook | Join & Follow |
Follow on Google | Click On Star |
सबने इसका Calculation भी शुरू कर दिया. थोड़ी देर बाद उनका दूसरा Tweet आया कि देश विशेष के
Purchasing Power Parity के अनुसार इस 8 डॉलर को समायोजित (Well Adjust) किया जाएगा।
आखिर ये Purchasing Power Parity है क्या और भारत में इसके हिसाब से ब्लू टिक (Twitter Blue Tick)
के लिए ट्विटर (Twitter) को कितने पैसे देने होंगे? आज आइए, विस्तार से इसे समझते हैं…
क्या है परचेजिंग पावर पैरिटी?
आपको बता दें की Organisation for Economic Co-operation and Development- OECD के
अनुसार, Purchasing Power Parity करेंसी कन्वर्जन की वह दर है जिसके जरिये विभिन्न मुद्राओं की खरीदारी
की ताकत को बराबरी के स्तर (Equivalent Level Of Buying Power) पर लाना है. इस Conversion में
विभिन्न देशों की Price Level के फर्क को शामिल नहीं किया जाता है. मतलब Purchasing Power Parity के
हिसाब से 1 डॉलर का मूल्य 82.88 रुपया नहीं हो सकता. अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (International Monetary
Fund- IMF) के अनुसार, Purchasing Power Parity ऐसी दर है जिसके जरिये एक देश की मुद्रा को
दूसरे देश की मुद्रा (Mudra) में बदल कर समान मात्रा में सामान और सेवाएं खरीदी जा सकती हैं।
भारत की Purchasing Power Parity कितनी है?
बता दें की विश्व बैंक (World Bank) के आंकड़ों के अनुसार 2021 में भारत Purchasing Power Parity-
PPP Conversion फैक्टर 23.14 है. मतलब भारत की Local Currency Unit- LCU प्रति डॉलर के मुकाबले
23.14 है. सरल शब्दों में कहें तो आप America में जो वस्तु या सेवा 1 डॉलर में खरीद सकते हैं वही वस्तु या सेवा
Purchasing Power Parity के हिसाब से आप 23.14 रुपये में खरीद सकते हैं. इस प्रकार जब आप भारत की
Purchasing Power Parity के हिसाब से ट्विटर के 8 डॉलर के शुल्क को परिवर्तित (Twitter’s $8 Fee
Changed) करेंगे तो यह 660 रुपये नहीं बल्कि लगभग 185 रुपये बैठेगा.
अन्य देशों की कितनी है परचेजिंग पावर पैरिटी?
बता दें की World Bank के आंकड़ों के अनुसार, Purchasing Power Parity प्रति अंतरराष्ट्रीय डॉलर
विभिन्न देशों की स्थानीय मुद्रा के अनुसार भिन्न-भिन्न हैं. सऊदी अरब के लिए यह 1.78, कतर के लिए 2.38, यूक्रेन
के लिए 9.28, जोर्डन के लिए 0.29, इंडोनेशिया के लिए 4,758.70, आयरलैंड के लिए 0.79, तंजानिया के लिए
890.58, ऑस्ट्रिया के लिए 0.77, चीन के लिए 4.19, नेपाल के लिए 33.83 और पाकिस्तान के लिए 41.92 है।