Friday, June 2, 2023

Mustard Oil Price : बड़ी खुशखबरी! सरसों का तेल हो गया सस्ता, यहां जानिए अब कितने रुपये में मिलेगा 1 लीटर तेल, देखें नई रेट्स

SHARE

Mustard Oil Price : आम जनता के लिए अच्छी खबर (Good News For General Public) है। लगातार

बढ़ती महंगाई के बीच में खाने वाले तेल की कीमतों में गिरावट (Fall In Oil Prices) देखने को मिल रही है।

________________________
लेटेस्ट सरकारी जॉब, फायदेमंद योजनायें और स्कॉलरशिप की जानकारी से अपडेटेड रहने के लिए नीचे बताये निर्देशों को फॉलो करें :-

Join Whatsapp GroupJoin Now
Official FacebookJoin & Follow
Follow on GoogleClick On Star

दिल्ली तेल-तिलहन बाजार में तेल कीमतों में आई गिरावट:

आपको बता दें की दिल्ली तेल-तिलहन बाजार में कच्चा पामतेल (CPO), पामोलीन तेल कीमतों (Palmolein Oil

Prices) में गिरावट आई है. Market Expert के मुताबिक, केंद्र सरकार (Central Government) के

‘कोटा-प्रणाली’ की वजह से ‘Short Supply’ होने से सोयाबीन की कीमतों में सुधार आया है।

पिछले साल से आधे रह गए भाव:

बताते चलें की किसानों ने पिछले साल August, 2022 में सोयाबीन (Soybean) लगभग 10,000 रुपये प्रति

क्विंटल के भाव पर बेचा था जो इस बार 5,500-5,600 रुपये प्रति क्विंटल पर बिक रहा है. हालांकि, यह कीमत

Minimum Support Price- MSP से अधिक ही है पर पिछले साल के भाव के मुकाबले कम ही है. इस बार

किसानों (Farmers) ने बीज भी महंगा खरीदा था जिससे किसान कम भाव पर बिकवाली से परहेज कर रहे है।

कीमतों में आई गिरावट:

बता दें की सूत्रों ने बताया कि सोयाबीन के मुकाबले पामोलीन (Palmolein Compared To Soybean)

सस्ता होने से सोयाबीन रिफाइंड की मांग (Demand For Soybean Refined) प्रभावित हुई है, जिसके कारण

समीक्षाधीन सप्ताह में सोयाबीन Delhi एवं Indore तेल कीमतों में गिरावट आई है. सूत्रों ने बताया कि मंडियों में

यह भी पढ़े :  BRABU TDC Part 1 Exam : इस तारीख से शुरू होगी स्नातक पार्ट- 1 की परीक्षा, 5 जून तक भरें फॉर्म, शेड्यूल इस दिन जारी…

मूंगफली और बिनौला के नये फसलों की आवक बढ़ने से इनके तेल तिलहन कीमतों में गिरावट आई है।

सरसों तेल का क्या रहा भाव?

आपको बता दें की पिछले सप्ताहांत के शुक्रवार के बंद भाव के मुकाबले बीते सप्ताह सरसों दाने का भाव यानि

Mustard Seed Price 50 रुपये बढ़कर 7,475-7,525 रुपये प्रति क्विंटल पर बंद हुआ. सरसों

दादरी तेल समीक्षाधीन सप्ताहांत में 50 रुपये बढ़कर 15,400 रुपये प्रति क्विंटल पर बंद हुआ. वहीं, सरसों

पक्की घानी और कच्ची घानी तेल की कीमतें (Mustard Seed Price) भी क्रमश: 10-10 रुपये बढ़कर क्रमश:

2,340-2,470 रुपये और 2,410-2,525 रुपये टिन (15 किलो) पर बंद हुईं।

सोयाबीन का क्या रहा हाल?

आपकों बताते चलें की समीक्षाधीन सप्ताह में सोयाबीन दाने (Soybean Kernels) और लूज के थोक भाव

300 और 250 रुपये के सुधार के साथ 5,800-5,900 रुपये और 5,610-5,660 रुपये प्रति क्विंटल पर बंद हुए.

सोयाबीन दिल्ली (Delhi) का थोक भाव 100 रुपये घटकर 15,100 रुपये पर बंद हुआ।

सोयाबीन (Soybean) इंदौर का भाव 50 रुपये घटकर 14,800 रुपये पर बंद हुआ।

मूंगफली की कीमतों में भी आई गिरावट:

नये फसल की आवक बढ़ने के कारण समीक्षाधीन सप्ताह में मूंगफली तेल-तिलहनों कीमतों (Groundnut Oil –

Oilseeds Prices) में गिरावट देखने को मिली. समीक्षाधीन सप्ताहांत में मूंगफली तिलहन का भाव 90

रुपये टूटकर 6,810-6,870 रुपये प्रति क्विंटल पर बंद हुआ. पूर्व सप्ताहांत के बंद भाव के मुकाबले समीक्षाधीन

सप्ताह में मूंगफली तेल गुजरात 380 रुपये टूटकर 15,620 रुपये प्रति क्विंटल पर बंद हुआ जबकि मूंगफली

साल्वेंट रिफाइंड का भाव 55 रुपये की गिरावट के साथ 2,520-2,780 रुपये प्रति टिन पर बंद हुआ।

Related Articles

Stay Connected

52,251FansLike
3,026FollowersFollow
27,905SubscribersSubscribe

Business

NAUKRI

ASTROLOGY

error: Copyright © 2022 All Rights Reserved.