Friday, June 2, 2023

Aadhaar Update : भारत सरकार ने आधार के नियमों में किया बड़ा संशोधन, अब 10 साल पूरा होते ही कराना होगा यह काम, अधिसूचना जारी…

SHARE

Government Amends Aadhaar Card Rules : अगर आपका Aadhaar Card बने 10 साल पूरे हो गए

है. तो ये खबर आपको जरूर पढ़नी चाहिए (You Must Read This News).

________________________
लेटेस्ट सरकारी जॉब, फायदेमंद योजनायें और स्कॉलरशिप की जानकारी से अपडेटेड रहने के लिए नीचे बताये निर्देशों को फॉलो करें :-

Join Whatsapp GroupJoin Now
Official FacebookJoin & Follow
Follow on GoogleClick On Star

केंद्र सरकार ने बताया:

केंद्र सरकार यानि Central Government ने बताया है कि आपको Aadhaar Card में कुछ जानकारियां

अपडेट करवा लेनी चाहिए. केंद्र सरकार (Central Government) ने आधार नियम में कुछ संशोधन

(Some Amendments In The Aadhaar rule) करते हुए बताया है कि, Aadhaar Card प्राप्त किये

आपको 10 साल पूरा हो गए है, तो कम-से-कम एक बार संबंधित Documents को अपडेट करा सकते है।

बता दें की केंद्र सरकार ने इस बारे में आधार कार्ड धारकों (Aadhaar Card Holders) से अनुरोध किया है।

IT मंत्रालय ने जारी की अधिसूचना:

सूत्रों की ओर से मिली जानकारी के अनुसार इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय (Ministry of

Electronics and Information Technology) की ओर से अधिसूचना (Notification) जारी की गई है।

आधार अपडेट (Aadhaar Card Update) होने से केंद्रीय पहचान डाटा भंडार (CIDR) में संबंधित जानकारी

की समय-समय पर सटीकता सुनिश्चित होगी. अधिसूचना में कहा कि, Aadhaar Card के नामांकन की तारीख से हर

10 साल पूरे होने पर कम-से-कम एक बार पहचान और निवास प्रमाण-पत्र वाले Documents को अपडेट करा

सकते हैं. इससे CIDR में आधार से जुड़ी जानकारी की निरंतर Aadhaar पर सटीकता सुनिश्चित करनी होगी।

UIDAI ने किया था आग्रह:

बताते चलें की जानकारी अपडेट (Aadhaar Card Update) करने को लेकर आधार (नामांकन और अपडेट)

विनियमन के प्रावधान में बदलाव किया है. Aadhaar Card जारी करने वाले भारतीय विशिष्ट पहचान

प्राधिकरण (Unique Identification Authority of India-UIDAI) ने पिछले महीने लोगों से आग्रह किया था।

UIDAI ने बताया था कि अगर उन्हें Aadhaar Card लिये 10 साल से अधिक हो गये हैं और उन्होंने संबंधित

जानकारी को फिर Update नहीं कराया है, तो वे पहचान और निवास प्रमाण Documents को अपडेट कराएं।

Online कर सकते है आधार अपडेट:

बता दें की UIDAI लोगों के लिए एक नई सुविधा लेकर आया है. यह MY Aadhaar Portal पर Documents

यह भी पढ़े :  NVS Teacher Recruitment 2023 : नवोदय विद्यालय में निकली बंपर भर्ती, इंटरव्यू के आधार पर होगा चयन, आवेदन शुरू…

Updates लेकर आया है. इस सुविधा का उपयोग माय आधार पोर्टल और MY Aadhaar Portal के माध्यम से

Online किया जा सकता है. संबंधित व्यक्ति इस सुविधा का लाभ उठाने के लिये किसी भी आधार नामांकन केंद्र

यानि Aadhaar Enrollment Center पर भी जा सकते हैं।

अब तक इतने आधार हुए अपडेट:

आपको बता दें की अब तक Aadhaar Card जारी करने वाले भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (Unique

Identification Authority of India-UIDAI) ने 134 करोड़ लोगो को Aadhaar Card Number जारी किए

हैं. UIDAI के इस कदम से कितने Aadhaar Card Holders को अपनी जानकारी अपडेट करने की जरूरत

होगी, फिलहाल इसका पता नहीं चला है. पिछले साल Aadhaar में विभिन्न प्रकार के लगभग 16 करोड़ अपडेट

हुए है. इसमें नई सुविधा के जरिये आधारधारक पहचान प्रमाणपत्र (With Name & Photo) और निवास

प्रमाणपत्र (with Name & Address) दस्तावेज अपडेट कर संबंधित जानकारी को फिर से सत्यापित कर सकते हैं।

ऐसे करे ऑनलाइन अपडेट

◆ आधार अपडेट UIDAI पोर्टल पर जाकर “Update your Address Online” पर क्लिक करें। Click Here

◆ अगर आपके पास वैलिड एड्रेस प्रूफ है, तो “Proceed to Update Address” टैब पर क्लिक करें।

◆ नया पेज खुलेगा, वहां अपना 12-Digit का Aadhaar No. डालें और “Send OTP” पर क्लिक करें।

◆ Aadhaar Card के साथ रजिस्टर्ड Mobile No. पर एक OTP आएगा, उसे डालें.

◆ “Update Address by Address Proof” या “Update Address vis Secret Code” ऑप्शन का चयन करें।

◆ प्रूफ ऑफ एड्रेस (POA) में दिया अपना एड्रेस डालें और “Preview” बटन पर क्लिक करें।

◆ अगर एड्रेस एडिट करना है तो “Modify” पर क्लिक करके डिक्लेरेशन पर टिक करें “Submit” बटन दबा दें।

◆ अब उस Document टाइप को सेलेक्ट करें, जिसे आप वेरिफिकेशन के लिए POA के तौर पर दे रहे हैं।

◆ Address Proof की स्कैन की गई कॉपी अपलोड करें और “Submit” बटन पर क्लिक करें।

◆ आपका आधार अपडेट रिक्वेस्ट एक्सेप्ट (Aadhaar Update Request Accept) हो जाएगा, और आपको

14 डिजिट का URN दिया जाएगा, जिसके साथ आप स्टेटस चेक कर सकेंगे।

Related Articles

Stay Connected

52,251FansLike
3,026FollowersFollow
27,905SubscribersSubscribe

Business

NAUKRI

ASTROLOGY

error: Copyright © 2022 All Rights Reserved.