WhatsApp Update : वॉट्सऐप (Whatsapp) अपने यूजर्स के लिए Big Update लेकर आया है।
बताते चलें WhatsApp की इस अपडेट में ग्रुप क्रिएटर (Whatsapp Group Creator) को फायदा होगा।
________________________
लेटेस्ट सरकारी जॉब, फायदेमंद योजनायें और स्कॉलरशिप की जानकारी से अपडेटेड रहने के लिए नीचे बताये निर्देशों को फॉलो करें :-
Join Whatsapp Group | Join Now |
Official Facebook | Join & Follow |
Follow on Google | Click On Star |
अब Whatsapp Group में इतने मेंबर्स कर सकेंगे Add:
बता दें, Whatsapp ने एक बार फिर 1 ग्रुप के अंदर Add करने वाले मेंबर्स की संख्या (Number Of Whatsapp
Members) में बढ़ोतरी कर दी है. अब तक Whatsapp यूजर्स के पास एक ग्रुप में 512 लोगों को एड करने की
क्षमता थी, लेकिन अब इसकी संख्या और भी ज्यादा बढ़ गई है. अब आप Whatsapp के एक ग्रुप में 1024 लोगों
को एड (Add) कर सकते हैं. आज आइए जानते हैं इससे जुड़ी डीटेल. (Whatsapp Group Update).
WhatsApp ने स्क्रीनशॉट भी किया शेयर:
बता दें की WABetainfo की एक रिपोर्ट के अनुसार, WhatsApp beta for Android और iOS दोनों में
अब Whatsapp Group में एड (Add) करने वाले यूजर्स की संख्या 512 से बढ़ा 1024 कर दी गई है।
WABetainfo की एक रिपोर्ट में इस फीचर का स्क्रीनशॉट (Screenshot) भी शेयर किया गया है, जिसमें देखा जा
सकता है कि Whatsapp Users को एक ग्रुप में 1024 लोगों को Add करने की सुविधा दे रहा है।
कैसे चेक करें नया अपडेट आपको मिला या नहीं:
बताते चलें की अगर आपको नहीं पता कि Whatsapp का नया अपडेट आपको मिला या नहीं. इसे चेक करने के
लिए आप अपने Whatsapp अकाउंट से नया ग्रुप क्रिएट कर सकते हैं या फिर पुराने ग्रुप (Old Group) में नए
लोगों को एड (Add) कर सकते हैं. अगर नया अपग्रेड (Whatsapp New Upgrade) आपको मिला होगा, तो
आपको 512 Members की जगह 1024 Members को Add करने का ऑप्शन शो होने लगेगा।