LPG Cylinder Booking : अगर आपका भी गैस सिलेंडर बुकिंग (LPG Cylinder Booking) कराने
का प्लान है तो आपके लिए Good News है. बढ़ती गैस सिलेंडर की कीमतों (LPG Cylinder Prices) के बीच में
________________________
लेटेस्ट सरकारी जॉब, फायदेमंद योजनायें और स्कॉलरशिप की जानकारी से अपडेटेड रहने के लिए नीचे बताये निर्देशों को फॉलो करें :-
Join Whatsapp Group | Join Now |
Official Facebook | Join & Follow |
Follow on Google | Click On Star |
अब आपको पूरे ₹1000 रुपये सस्ता LPG Cylinder मिल रहा है. आप घर बैठे ही Booking कर सकते हैं।
सरकारी तेल कंपनियों (Govt Oil Companies) ने इस बारे में जानकारी दी है। आज आइए आपको बताते हैं कि
आप कैसे 1000 रुपये सस्ते में गैस सिलेंडर बुक (LPG Cylinder Booking) करा सकते हैं।
कैसे करा सकते हैं गैस सिलेंडर की बुकिंग:
आप सरकारी तेल कंपनियों के Customer Care पर Call करके अपना LPG Cylinder Booking करा
सकते हैं. इसके अलावा आप LPG Cylinder की Online Booking भी करा सकते हैं।
1000 रुपये तक का मिलेगा फायदा:
बताते चलें की अगर आपके पास में Paytm ऐप है तो आप इसके जरिए सस्ते में LPG Cylinder Booking
करा सकते हैं। वहीं Paytm के जरिए LPG Cylinder Booking कराने पर आपको बड़ा फायदा हो सकता है।
Paytm के जरिए LPG Cylinder Booking कराने पर ₹1000 तक का Cashback पा सकते हैं।
इस PROMO CODES का करें इस्तेमाल:
आपको बताते चलें इस समय Paytm पर 4 Cashback Offer का फायदा आप ले सकते हैं. इसमें आपको ₹5 से
लेकर के ₹1000 तक का Cashback मिलेगा. इसके लिए आप प्रोमोकोड GAS1000 का इस्तेमाल कर सकते
हैं. इसमें Customers को Maximum 1000 रुपये और Minimum 5 रुपये का Cashback मिलेगा।
घर बैठे इस रह करें गैस सिलेंडर की बुकिंग:
● आपको सबसे पहले Paytm ऐप पर जाना है।
● अब आपको Book Gas Cylinder के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
● इसके बाद में गैस प्रोवाइडर (Gas Provider) को सलेक्ट करना होता है।
● आप Bharatgas, HP Gas, Indane जो भी आपका प्रोवाइडर हो उसको सलेक्ट कर सकते हैं।
● अब आपको LPG ID या फिर रजिस्टर्ड Mobile No. एंटर करना होगा।
● अब आपको प्रोसीड के ऑप्शन (Proceed Option) पर क्लिक करना होगा।
● अब आपको Apply Promocode पर क्लिक करना होगा।
● यहां पर आप अपने हिसाब से ऑफर्स का फायदा (Benefits Of Offers According To) ले सकते हैं।
● Promocode एंटर करने के बाद में आपको पेमेंट करना होगा और Cashback रिसीव हो जाएगा।
Join सरकारी नौकरी Whatsapp Group : Click Now