Railway Group D Exam : रेलवे में ट्रैकमैन, पाइटमैंन, चौकीदार, गैंगमैन, हेल्पर और पीटर सरीखे 1 लाख से अधिक पद के लिए भर्ती प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।
इन पद पर भर्ती के लिए “WRITTEN EXAM” अप्रैल 2021 के “LAST WEEK” से प्रारंभ करने की तैयारी की जा रही है।
2 साल पूर्व फरवरी 2019 में लिया गया था आवेदन:
“RAILWAY GROUP- D” भर्ती के लिए “ONLINE APPLY” प्रक्रिया 2 साल पूर्व फरवरी 2019 में प्रारंभ हुई थी।
“WRITTEN EXAM” भी इसी साल के अंत तक होनी थी, लेकिन लिपिक वर्ग की परीक्षा में देरी की वजह से “RAILWAY GROUP- D” परीक्षाएं भी समय पर आयोजित नहीं हो पाई।
इसके बाद COVID-19 संक्रमण के चलते “RAILWAY” की भर्ती “EXPRESS” पटरी से उतर गई।
1 करोड़ 20 लाख से अधिक अभ्यर्थियों ने किया आवेदन:
“RAILWAY GROUP- D” के एक लाख 3 हजार 769 पद पर भर्ती के लिए पूरे देश में एक करोड़ 20 लाख से अधिक अभ्यर्थियों ने “ONLINE APPLY” किया है।
लिपिक वर्ग की “WRITTEN EXAM” की तर्ज पर “RAILWAY GROUP- D” भर्ती के लिए भी “WRITTEN EXAM” सभी अभ्यर्थियों की एक साथ नहीं लेकर चरणबद्ध तरीके से आयोजित की जाएगी।
लिपिक वर्ग परीक्षा अंतिम चरण में
“RAILWAY” में लिपिक वर्ग के 35 हजार से अधिक पद पर “WRITTEN EXAM” अंतिम चरण में है।
यह परीक्षाएं अप्रैल 2021 के “FIRST WEEK” तक चलेंगी इसके बाद “Railway Group – D” भर्ती के लिए परीक्षाएं आयोजित की जाएगी।
- बिहार पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती का रिजल्ट जारी, अभ्यर्थी यहां से चेक करें परिणाम
- LDC Recruitment 2021: इन पदों पर निकली वैंकेसी, 12वीं पास करें आवेदन, 60 हजार से अधिक मिलेगी सैलरी
- SSC ने बताया, इस तारीख को जारी होगा जीडी कॉनसटेबल भर्ती का नोटिफिकेशन
इनका यह है कहना:
रेलवे भर्ती बोर्ड, अजमेर अध्यक्ष के. आर. चौधरी ने बताया कि फिलहाल NTPC के 35 हजार पद के लिए “WRITTEN EXAM” चल रही है।
दिसंबर 2020 से चल रही यह परीक्षाएं अब अंतिम चरण में है इन परीक्षाओं के बाद संभवत अप्रैल 2021 में “RAILWAY GROUP- D” के लिए “WRITTEN EXAM” प्रारंभ हो सकती है।
अन्य महत्वपूर्ण खबरों से अपडेटेड रहने के लिए यहां क्लिक कर हमें Follow करें