Thursday, March 28, 2024
HomeIndiaOld Insta Chats : क्या वापस चाहिए Instagram की पुरानी Deleted Chats?...

Old Insta Chats : क्या वापस चाहिए Instagram की पुरानी Deleted Chats? एक मिनट में ऐसे लाये वापस, बेहद आसान है प्रोसेस…

Old Insta Chats : कई बार आपको Instagram की डिलीटेड Chats की जरूरत पड़ जाती है, ऐसे में आपको

काफी परेशान (Quite Upset) होना पड़ता है और इसके बावजूद भी आप कुछ भी नहीं कर पाते हैं. अगर आपको

सरकारी नौकरी Whatsapp ग्रुप में जुड़े
यहां क्लिक करें

Chat Data किसी भी हालत में वापस चाहिए तो अब आपको इसके लिए भटकने की जरूरत (Need To

Wander) नहीं है क्योंकि आज एक ऐसा तरीका है जिसकी बदौलत आप आसानी से Chat Details हासिल

कर सकते हैं। इतना ही नहीं आप इसे फाइल के रूप में प्राप्त कर सकते हैं। (Instagram Chatting Data).

इसका प्रोसेस बेहद ही आसान (Very Easy Process) है जिसके बारे में आज हम आपको बताने जा रहे हैं।

क्या है Instagram Chats Retrieve करने का तरीका:

● अगर आप इंस्टाग्राम की चैट्स (Instagram Chatting Data) को रिट्रीव करना चाहते हैं तो आपको

इसके लिए सबसे पहले ऐप में ना जाकर सबसे पहले ब्राउजर से Instagram लिंक को खोलना पड़ेगा,

● इसके बाद आपको जिस अकाउंट के Delete हो चुके Chats को निकलवाना है उस अकाउंट को Login

करना पड़ता है. ऐसा करने के बाद आपको Instagram के प्रोफ़ाइल को खोलना है।

● जैसे ही आप ये प्रोफ़ाइल (Instagram Profile) खोलेंगे आपको सबसे पहले Settings पर जाना पड़ेगा।

● इसके बाद आपको Privacy & Security का ऑप्शन देखने को मिल जाता है।

जैसे ही आप Privacy & Security वाले ऑप्शन पर Click करते हैं यहां पर आपको कई सारे ऑप्शन मिल

जाते हैं. इन ऑप्शंस में से आपको Data Download का ऑप्शन मिल जाता है।

● जैसे ही आप ये Data Download ऑप्शन ओपन करते हैं आपको Request Data का ऑप्शन दिखता है।

● यहां पर आपको उस जीमेल आईडी (Gmail ID) को मेंशन करना होता है,

◆ जिस पर आपको डाटा की फाइल्स शेयर (Data Files Share) की जाएगी।

● अब आपको इस अकाउंट का पासवर्ड भरना होता है और आपकी Request Process कर दी जाती है।

● इसके बाद आपको 14 दिनों में ये डाटा भेज दिया जाएगा। (Instagram Chatting Data).

Join Job And News Update
WhatsAppTelegram
FacebookInstagram
YouTubeFor Google

RELATED ARTICLES
S.K. JAIN
S.K. JAINhttps://nearnews.in/
एस.के. जैन Near News में सीनियर एडिटर हैं और विभिन्न प्रकार के नौकरी, एडुकेशन विषयों जैसे लेटेस्ट सरकारी नौकरी, यूनिवर्सिटी न्यूज व अन्य कैरियर से सम्बंधित न्यूज लिखते हैं। ये लेटेस्ट नौकरी व कैरियर से परिचित रहना पसंद करते हैं। इन्हें [email protected] पर संपर्क किया जा सकता है।
Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Copyright © 2022 All Rights Reserved.