Friday, March 24, 2023

Aadhaar Card Photo Change : अपने आधार कार्ड में ऐसे लगाए नई फोटो, बेहद आसान है ये तरीका

Aadhaar Card Photo Change 2023 : देशभर में Aadhaar Card बहुत ही जरूरी और इसे सबसे जरूरी दस्तावेजों में से एक माना जाता है।

आपको बता दें की Aadhaar Card भारत में रह रहे हर व्यक्ति के लिए अहम Document है।

________________________
लेटेस्ट रोजगार समाचार और स्कॉलरशिप न्यूज़ से अपडेटेड रहने के लिए इस ग्रुप में अभी जुड़े. (अगर आप टेलिग्राम नहीं चलाते हैं तो फेसबुक को फॉलो करें, ताकि बिहार की कोई नौकरी नोटिफिकेशन न छूटे)

Whatsapp GroupJoin Whatsapp
FacebookJoin & Follow
Telegram GroupJoin Now
Follow on GoogleClick On Star

हर जरूरी काम में आधार कार्ड का प्रयोग:

बताते चलें की आप Aadhaar Card का प्रयोग लगभग हर जरूरी काम के लिए कर सकते है।

वहीं Aadhaar Card से आप सभी तरह की सरकारी योजना यानि Government Schemes का लाभ उठा सकते है।

यह भी पढ़े :  Bihar Board : इंटर परीक्षा में फेल होने वाले स्टूडेंट्स कल से भरें कंपार्टमेंट का फॉर्म, नोटिस जारी, जाने पूरी जानकारी

Aadhaar Card के बिना बच्चे को स्कूल Admission से लेकर Naukri मिलने तक में भी दिक्कत आती है।

आधार कार्ड पर रहते है ये सभी डिटेल्स:

Aadhaar Card पर आपका नाम, Date Of Birth, एड्रेस और Aadhaar No. जैसे डिटेल्स होते हैं।

वहीं Aadhaar Card पर आपका बायोमैट्रिक डेटा (Biometric Data) भी उपलब्ध रहता है।

आधार पर लगी फोटो नहीं आती पसंद:

बता दें की Aadhaar Card जारी करने वाली संस्था UIDAI की ओर से समय-समय पर Aadhaar Card का

इस्तेमाल करने वाले लोगों को Mobile No. सहित तमाम जानकारियां Update करने के लिए कहा जाता है।

ऐसे में अगर आपको Aadhaar Card पर लगी अपनी Photo पसंद नहीं है तो आप भी इसे Change करवा सकते हैं।

कई लोगों को अपने आधार कार्ड (Aadhaar Card) में लगी तस्वीर (Photo) पसंद नहीं आती है।

यह भी पढ़े :  Cucumber Farming : ऐसे करें खीरे की खेती, लागत से 4 गुना तक होगा मुनाफा, जानिए क्या है सही तरीका?

ऐसे में आप अपने Aadhaar Card में लगी अपने Photo को चेंज या खुद से ही Update भी कर सकते हैं।

आपको बताते चलें की Aadhaar Card Photo Change करने की कोई ऑनलाइन प्रोसेस नहीं (No Online Process To Change Aadhar Card Photo) है।

इसके लिए आपको नजदीकी Aadhaar Centre में जाकर Aadhaar Card Photo Change करने की प्रोसेस को पूरा करना होगा।

ऐसे बदले आधार कार्ड में फोटो:

● सबसे पहले आपको UIDAI की वेबसाइट पर जाकर Login करना होगा और आधार नामांकन फॉर्म

(Aadhaar Enrollment Form) डाउनलोड करना होगा। Click Here

● इस Aadhaar Enrollment Form को भरकर इसे निकटतम Aadhaar Centre पर जमा करें।

● Aadhaar Enrollment Centre पर कर्मचारी आपकी Biometric Details लेंगे।

● Aadhaar Enrollment Centre का कर्मचारी आपका Photo लेगा।

यह भी पढ़े :  Bihar Job Camp : कल से यहां लगेगा दो दिवसीय रोजगार मेला, 800+ पदों पर होगी भर्ती, जानें पात्रता और रजिस्ट्रेशन की पूरी प्रक्रिया

● अब Aadhaar Enrollment Centre का कर्मचारी शुल्क के रूप में ₹25+GST लेकर नया Photo अपडेट करेगा।

● Aadhaar Enrollment Centre से आपको यूआरएन (URN) के साथ एक स्लिप मिलेगी।

● आप इस URN का उपयोग करके यह चेक कर सकते हैं कि आपका Aadhaar Card फोटो बदला है या नहीं.

● Aadhaar Card में Photo के अपडेट होने के बाद, नए फोटो के साथ एक अपडेटेड Aadhaar Card डाउनलोड कर ले।

Related Articles

Stay Connected

52,251FansLike
3,026FollowersFollow
2,201SubscribersSubscribe

Business

NAUKRI

ASTROLOGY

error: Copyright © 2022 All Rights Reserved.