Sunday, March 12, 2023

SEBI Reward 2023 : सेबी दे रही है घर बैठे 15 लाख रुपये का इनाम जीतने का मौका, बस करना होगा ये छोटा- सा काम, जानिए डिटेल?

SEBI Reward Mechanism : क्या आप भी घर बैठे मोटा पैसा कमाना (Earn Money From Home) चाहते

हैं? अगर हां तो भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड- भारत (Securities and Exchange Board of

________________________
लेटेस्ट रोजगार समाचार और स्कॉलरशिप न्यूज़ से अपडेटेड रहने के लिए इस ग्रुप में अभी जुड़े. (अगर आप टेलिग्राम नहीं चलाते हैं तो फेसबुक को फॉलो करें, ताकि बिहार की कोई नौकरी नोटिफिकेशन न छूटे)

Whatsapp GroupJoin Whatsapp
FacebookJoin & Follow
Telegram GroupJoin Now
Follow on GoogleClick On Star

India- SEBI) ने खुद आपके लिए सुनहरा मौका दिया है. आपको बताते चलें बस इतना करना होगा कि गायब हो

चुके डिफॉल्टर्स की प्रॉपर्टी (Defaulter’s Property) के बारे में SEBI को जानकारी दे दें. बाजार नियामक (SEBI)

ने ऐसे लापता डिफॉल्टर्स (Defaulters) से जुर्माना वसूलने के लिए इस अनोखी व्यवस्था की शुरुआत की है।

यह भी पढ़े :  Bihar District Court Bharti 2023 : बिहार जिला कोर्ट में 100 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन शुरू, 10वीं पास करें अप्लाई, अंतिम मौका

हजारों करोड़ का बकाया:

बता दें भारत में टॉप 50 विलफुल डिफॉल्टर्स (Willful Defaulters) यानी जानबूझकर कर्ज की किस्तें नहीं

चुकाने (Non-payment Of Loan Installments) वाले शीर्ष 50 लोगों के ऊपर बैंकों का 92,570 करोड़

रुपये बकाया है। बताते चलें हाल ही में सरकार ने संसद में यह जानकारी दी थी. ऐसे डिफॉल्टर्स से वसूली के तमाम

प्रयास नाकाफी (All Recovery Efforts Are Insufficient) साबित हुए हैं. वहीं SEBI ने हाल ही में

09 Most Wanted Defaulters की सूची जारी की है. SEBI की लिस्ट में शामिल सभी सर्वाधिक वांछित

डिफॉल्टर्स फिलहाल लापता हैं. नियामक ऐसे डिफॉल्टर्स से जुर्माना वसूल करने के प्रयासों को तेज कर रहा है।

दो चरणों में मिलेगा रिवार्ड:

भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड- भारत (Securities and Exchange Board of India- SEBI) के रिवार्ड

यह भी पढ़े :  Best Business Idea : 50000 लगाकर शुरू करें ये धांसू बिजनेस, हर महीने होगी 1 से 02 लाख तक की कमाई, जानें कैसे करें शुरुआत?

मैकेनिज्म के दिशानिर्देशों के अनुसार, लापता डिफॉल्टर्स की संपत्तियों (Properties Of Missing Defaulters)

के बारे में जानकारी देने वाले लोगों को दो चरणों में रिवार्ड दिया जाएगा. अंतरिम चरण में सूचना देने वाले को संपत्ति

की रिजर्व कीमत (Property Reserve Price Of) के 2.5% के बराबर रकम रिवार्ड के रूप में दी जाएगी।

हालांकि इस चरण में 05 लाख रुपये से ज्यादा का रिवार्ड नहीं मिलेगा. वहीं अंतिम चरण में 20 लाख रुपये तक या

संपत्ति की कीमत (Asset Value) के 10 फीसदी के बराबर का रिवार्ड (Reward) मिलेगा।

गोपनीय रहेगी पहचान:

अगर आप भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड- भारत यानि SEBI को किसी डिफॉल्टर या उसकी संपत्ति के बारे

में सूचना (Information) देते हैं, तो नियामक ने यह भरोसा दिया है कि आपकी पहचान गोपनीय रखी जाएगी.

यह भी पढ़े :  Sarkari Naukri 2023 : GAIL इंडिया में बिना परीक्षा दिए पाएं सरकारी नौकरी, वेतन 180000, जाने पात्रता और आवेदन प्रक्रिया

SEBI ने यह भी बताया है कि Reward तभी मिलेगा, जब दी गई जानकारी को Original पाया जाएगा और सूचना

ऐसे डिफॉल्टर (Defaulters) के बारे में होगी, जिनसे वसूली कर पाना मुश्किल माना जा चुका है।

इतनी है डिफॉल्टर्स की संख्या:

आपको बता दें वसूली कर पाना मुश्किल है की श्रेणी में वैसे Defaulters को डाला जाता है, जिनसे वसूली करने

के कई प्रकार के प्रयास किए जा चुके हों. भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड- भारत (Securities and

Exchange Board of India- SEBI) के द्वारा जारी लिस्ट में ऐसे डिफॉल्टर्स की संख्या 515 है।

बताते चलें इसका मतलब हुआ कि इन 515 में से किसी डिफॉल्टर के बारे में जानकारी साझा की आप भारतीय

प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड- भारत यानि SEBI से 20 लाख रुपये तक का रिवार्ड (Reward) पा सकते हैं।

Related Articles

Stay Connected

52,251FansLike
3,026FollowersFollow
2,201SubscribersSubscribe

Business

NAUKRI

ASTROLOGY

error: Copyright © 2022 All Rights Reserved.