SEBI Reward Mechanism : क्या आप भी घर बैठे मोटा पैसा कमाना (Earn Money From Home) चाहते
हैं? अगर हां तो भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड- भारत (Securities and Exchange Board of
________________________
लेटेस्ट रोजगार समाचार और स्कॉलरशिप न्यूज़ से अपडेटेड रहने के लिए इस ग्रुप में अभी जुड़े. (अगर आप टेलिग्राम नहीं चलाते हैं तो फेसबुक को फॉलो करें, ताकि बिहार की कोई नौकरी नोटिफिकेशन न छूटे)
Whatsapp Group | Join Whatsapp |
Join & Follow | |
Telegram Group | Join Now |
Follow on Google | Click On Star |
India- SEBI) ने खुद आपके लिए सुनहरा मौका दिया है. आपको बताते चलें बस इतना करना होगा कि गायब हो
चुके डिफॉल्टर्स की प्रॉपर्टी (Defaulter’s Property) के बारे में SEBI को जानकारी दे दें. बाजार नियामक (SEBI)
ने ऐसे लापता डिफॉल्टर्स (Defaulters) से जुर्माना वसूलने के लिए इस अनोखी व्यवस्था की शुरुआत की है।
हजारों करोड़ का बकाया:
बता दें भारत में टॉप 50 विलफुल डिफॉल्टर्स (Willful Defaulters) यानी जानबूझकर कर्ज की किस्तें नहीं
चुकाने (Non-payment Of Loan Installments) वाले शीर्ष 50 लोगों के ऊपर बैंकों का 92,570 करोड़
रुपये बकाया है। बताते चलें हाल ही में सरकार ने संसद में यह जानकारी दी थी. ऐसे डिफॉल्टर्स से वसूली के तमाम
प्रयास नाकाफी (All Recovery Efforts Are Insufficient) साबित हुए हैं. वहीं SEBI ने हाल ही में
09 Most Wanted Defaulters की सूची जारी की है. SEBI की लिस्ट में शामिल सभी सर्वाधिक वांछित
डिफॉल्टर्स फिलहाल लापता हैं. नियामक ऐसे डिफॉल्टर्स से जुर्माना वसूल करने के प्रयासों को तेज कर रहा है।
दो चरणों में मिलेगा रिवार्ड:
भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड- भारत (Securities and Exchange Board of India- SEBI) के रिवार्ड
मैकेनिज्म के दिशानिर्देशों के अनुसार, लापता डिफॉल्टर्स की संपत्तियों (Properties Of Missing Defaulters)
के बारे में जानकारी देने वाले लोगों को दो चरणों में रिवार्ड दिया जाएगा. अंतरिम चरण में सूचना देने वाले को संपत्ति
की रिजर्व कीमत (Property Reserve Price Of) के 2.5% के बराबर रकम रिवार्ड के रूप में दी जाएगी।
हालांकि इस चरण में 05 लाख रुपये से ज्यादा का रिवार्ड नहीं मिलेगा. वहीं अंतिम चरण में 20 लाख रुपये तक या
संपत्ति की कीमत (Asset Value) के 10 फीसदी के बराबर का रिवार्ड (Reward) मिलेगा।
गोपनीय रहेगी पहचान:
अगर आप भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड- भारत यानि SEBI को किसी डिफॉल्टर या उसकी संपत्ति के बारे
में सूचना (Information) देते हैं, तो नियामक ने यह भरोसा दिया है कि आपकी पहचान गोपनीय रखी जाएगी.
SEBI ने यह भी बताया है कि Reward तभी मिलेगा, जब दी गई जानकारी को Original पाया जाएगा और सूचना
ऐसे डिफॉल्टर (Defaulters) के बारे में होगी, जिनसे वसूली कर पाना मुश्किल माना जा चुका है।
इतनी है डिफॉल्टर्स की संख्या:
आपको बता दें वसूली कर पाना मुश्किल है की श्रेणी में वैसे Defaulters को डाला जाता है, जिनसे वसूली करने
के कई प्रकार के प्रयास किए जा चुके हों. भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड- भारत (Securities and
Exchange Board of India- SEBI) के द्वारा जारी लिस्ट में ऐसे डिफॉल्टर्स की संख्या 515 है।
बताते चलें इसका मतलब हुआ कि इन 515 में से किसी डिफॉल्टर के बारे में जानकारी साझा की आप भारतीय
प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड- भारत यानि SEBI से 20 लाख रुपये तक का रिवार्ड (Reward) पा सकते हैं।