Friday, June 2, 2023

Bikaji Foods IPO : आज से खुलेगा बीकाजी फूड्स IPO, जानें- क्या होगा प्राइस बैंड, GMP व अन्य डिटेल्स, आप भी करें निवेश

SHARE

Bikaji Foods IPO : अगर आप आईपीओ (Initial Public Offering- IPO) में पैसा (Money) लगाना

पसंद करते हैं तो आपके लिए एक सुनहरा अवसर (Golden Opportunity) है।

________________________
लेटेस्ट सरकारी जॉब, फायदेमंद योजनायें और स्कॉलरशिप की जानकारी से अपडेटेड रहने के लिए नीचे बताये निर्देशों को फॉलो करें :-

Join Whatsapp GroupJoin Now
Official FacebookJoin & Follow
Follow on GoogleClick On Star

Bikaji Foods लेकर आ रही है अपना IPO:

आपको बता दें की देश में नमकीन और मिठाई बनाने वाली (Salt And Sweet Maker In The Country) कंपनी

Bikaji Foods International Limited अपना Initial Public Offering- IPO लेकर आ रही है।

Bikaji ने बीते सोमवार को जानकारी 03 November, 2022 को आने वाले Initial Public Offering- IPO

का प्राइस बैंड 285 से 300 रुपये के बीच तय किया है। यह Initial Public Offering- IPO आज यानि 3

November, 2022 को खुलेगा और फिर आगामी 7 November, 2022 को यह बंद हो जाएगा. बता दें कि

ऊपरी प्राइस ब्रैंड (Price Brand) के हिसाब से Bikaji IPO का साइज 881.22 करोड़ रुपये का है।

IPO के लिए ताजा शेयर नहीं होंगे जारी:

बता दें की Bikaji Foods International Limited का ये आईपीओ (Bikaji Foods IPO) ऑफर फॉर सेल

यानी OFS है. इस Bikaji Foods IPO के जरिए कंपनी और कोई नए शेयर जारी नहीं करेगी. ऐसे में अब सभी

शेयर्स को इसके प्रमोटरों और अभी के शेयरहोल्डर्स के लिए बिक्री के लिए रखा जाएगा. OFS के तहत कंपनी के

यह भी पढ़े :  Bihar Board Recruitment 2023 : बिहार बोर्ड में परीक्षा नियंत्रक सहित विभिन्न पदों पर निकली बंपर बहाली, आवेदन प्रक्रिया शुरू…

प्रमोटर Shiv Ratan Agarwal और Deepak Agarwal अपने 25-25 लाख रुपये के शेयर बेचेंगे।

बाकी 2.43 करोड़ रुपये के वैल्यू का शेयर कंपनी के मौजूदा निवेशकों (Investors) के लिए रखा गया है.

इसके साथ ही आपको बता दें कि Bikaji Foods IPO में आपको कम से कम 50 शेयरों की बोली लगाना जरूरी है.

ऐसे में Retail Investors के लिए 50 शेयर्स को 300 रुपये की बोली लगाने पर 15,000 रुपये चुकाने होंगे. वहीं

कुल 13 लॉट की Maximum खरीद करने पर कुल 1.95 लाख रुपये बोली लगाने होगी. कंपनी के शेयर्स BSE और

NSE पर लिस्टिंग आगामी 16 November, 2022 को होगा (Bikaji Foods IPO Listing Date).

वहीं Bikaji Foods International Limited कंपनी शेयर्स का अलॉटमेंट 11 November, 2022 को हुआ।

क्या है बीकाजी IPO GMP?

बताते चलें की बीकाजी फूड्स इंटरनेशनल लिमिटेड GMP यानी Gray Market Premium है 81 रुपये. एक्सर्ट्स

के मुताबिक आईपीओ (Bikaji Foods IPO) के लॉन्च होने के लिए कुछ घंटे का समय बचा है, लेकिन GMP

मार्केट में निवेशकों (Investors) के बीच उम्मीद जता रहे है. ध्यान देने वाली बात ये है कि शेयर मार्केट निवेशकों का

सेंटीमेंट ग्रे मार्केट और प्राइमरी मार्केट (Gray Market And Primary Market) से जुड़ा हुआ है. ऐसे में आज

यानि 3 November, 2022 को IPO खुलने से पहले निवेशकों का भरोसा और मजबूत होने की उम्मीद है।

Related Articles

Stay Connected

52,251FansLike
3,026FollowersFollow
27,905SubscribersSubscribe

Business

NAUKRI

ASTROLOGY

error: Copyright © 2022 All Rights Reserved.