EPFO Balance Check Process : कर्मचारी भविष्य निधि संगठन यानि Employees Provident Fund
Organization- EPFO के देश के करोड़ों खाताधारकों के लिए खुशखबरी (Good News) है।
________________________
लेटेस्ट सरकारी जॉब, फायदेमंद योजनायें और स्कॉलरशिप की जानकारी से अपडेटेड रहने के लिए नीचे बताये निर्देशों को फॉलो करें :-
Join Whatsapp Group | Join Now |
Official Facebook | Join & Follow |
Follow on Google | Click On Star |
अकाउंट होल्डर्स के खाते में ब्याज के पैसे डालना शुरू:
बताते चलें की कर्मचारी भविष्य निधि संगठन यानि EPFO ने अपने अकाउंट होल्डर्स (EPFO Account Holders)
के खाते (Bank Account) में ब्याज के पैसे डालना शुरू कर दिया है. कर्मचारी भविष्य निधि संगठन यानि EPFO ने
इस मामले पर 31 October, 2022 जानकारी दी थी कि ब्याज Transfer करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।
बता दें ऐसे में अब अकाउंट होल्डर्स (EPFO Account Holders) के खाते में जल्द ही ब्याज के पैसे दिखने लगेंगे.
इसके साथ ही कर्मचारी भविष्य निधि संगठन यानि EPFO ने यह साफ किया कि किसी की खाताधारकों (EPFO
Account Holders) को इस बार ब्याज यानि Interest का किसी प्रकार का नुकसान (Loss) नहीं होगा।
कितने खाताधारकों के अकाउंट पैसे किए जाएंगे ट्रांसफर:
बता दें की इस साल March, 2022 में भारत सरकार के श्रम मंत्रालय (Ministry of Labor, Government of
India) ने यह ऐलान किया था कि EPFO पर खाताधारकों को 8.1% का ब्याज दर (Interest Rate) ऑफर किया
जाएगा. यह ब्याज पिछले 40 सालों में सबसे कम रहा है. इसके अलावा EPFO ने यह भी बताया है कि इस ब्याज
करीब 6 करोड़ से ज्यादा खाताधारकों (EPFO Account Holders) के खाते के ब्याज ट्रांसफर किया जाएगा।
ध्यान देने वाली बात ये है कि कर्मचारी भविष्य निधि संगठन यानि EPFO के कुछ 25 करोड़ से ज्यादा
खाताधारक (EPFO Account Holders) हैं, लेकिन उनमें से केवल 6 करोड़ लोग ही नियमित रूप से खाते में
पैसे जमा करते हैं. इसके साथ ही कर्मचारी भविष्य निधि संगठन यानि EPFO ने यह जानकारी दी कि इस साल
ब्याज ट्रांसफर (Interest Transfer) करने में देरी के पीछे का कारण यह था कि EPFO इस बार अपने
सॉफ्टवेयर अपग्रेड करने में वक्त लगाता है. अगर आप भी वित्त वर्ष 2021-22 की जमा राशि पर अपने Interest
Rate को चेक करना चाहते हैं तो हम आपको इसके प्रोसेस के बारे में जानकारी दे रहे हैं…
SMS के जरिए चेक करें PF बैलेंस:
बता दें की आप अपने खाते (EPFO Account) में आए ब्याज को चेक करने के लिए SMS का सहारा ले सकते हैं.
वहीं इसके लिए आपको अपने EPFO के Registered Mobile No. से EPFO UAN LAN मैसेज
7738299899 पर भेज दें. यहां LAN का मतलब है भाषा. आप Hindi में मैसेज देखना चाहता हैं तो HIN और
English के लिए ENG लिखकर भेजें. आपको EPFO बैलेंस की जानकारी कुछ ही मिनटों में मिल जाएगी।
Missed Call के जरिए चेक करें PF बैलेंस:
बताते चलें की आप UAN पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन के बाद आप 011-22901406 पर Missed Call दें. इसके बाद
केवल दो Ring के बाद आपकी Call कट जाएगी. इसके बाद दो से तीन मिनट बाद आपके Mobile Number पर
एक SMS आएगा जिसे आपके पीएफ खाते (PF Account) के बैलेंस की जानकारी मिल जाएगी।
UMANG App के जरिए चेक करें PF बैलेंस:
बता दें की अपनी आप चाहें तो UMANG App के जरिए भी अपने PF Balance को चेक कर सकते हैं. इसके लिए
आप UMANG App पर जाकर Employees Services ऑप्शन पर जाएं. इसके बाद Passbook के
ऑप्शन को चुनकर आप UAN No और पासवर्ड दर्ज करें. इसके बाद आपके रजिस्टर्ड Mobile Number पर
OTP आएगा जिसे दर्ज करें. वहीं अब आपको कुछ ही मिनटों में बैलेंस (PF Balance) दिख जाएगा।