Friday, March 29, 2024
HomeIndiaAadhaar Card की फोटो कॉपी देते समय रहें सावधान, वरना हो सकता...

Aadhaar Card की फोटो कॉपी देते समय रहें सावधान, वरना हो सकता है गलत इस्तेमाल, UIDAI ने जारी की नई एडवाजरी, आपको जानना जरूरी

Masked Aadhaar Download Process : आधार कार्ड(Aadhaar Card) का होना कितना जरूरी है ये शायद आपको बताने की जरूरत भी नहीं है।

देश में हर नागरिक के पास Aadhaar Card जरूर होना चाहिए, अगर किसी के पास ये नहीं तो वो Government

सरकारी नौकरी Whatsapp ग्रुप में जुड़े
यहां क्लिक करें

या Private समेत बैंक संबंधित कार्य(Bank Related Work) भी नहीं करवा सकता है।

Aadhaar Card मुख्य डॉक्यूमेंट्स में से है एक:

आज के समय में Aadhaar Card मुख्य डॉक्यूमेंट्स यानि Main Documents में से एक है।

Bank में Account खोलने से लेकर Mobile Phone का SIM Card लेने तक इसका Use होता है।

वहीं पहचान और एड्रेस(Identity & Address) के तौर पर भी Aadhaar Card अब जाना जाता है।

ऐसे में हर देशवासियों(Countryman) के लिए ये जरूरी है कि वो Aadhaar Card से संबंधित एडवाइजरी या नियमों(Advisory/Regulations) को जरूर जान लें।

UIDAI ने जारी की नई एडवाइजरी:

दरअसल, UIDAI ने Aadhaar Card को लेकर नई एडवाइजरी(New Advisory) जारी की है।

इसमें कहा गया है कि लोगों को Aadhaar Card की Photo Copy किसी संस्थान या अन्य जगह(Institute Or Other Place) नहीं देनी चाहिए।

वहीं Aadhaar Card की Photo Copy शेयर करना खतरनाक साबित(Prove Dangerous) हो सकता है,

साथ ही इसका गलत इस्तेमाल(Aadhar Card Misuse) भी हो सकता है। आइए इसके बारे में जानते हैं।

Aadhaar Card की नई एडवाइजरी क्या है?

UIDAI द्वारा Aadhar Card को लेकर तरह-तरह की नई एडवाइजरी(New Advisory) जारी की जाती है।

वहीं, इस बार Aadhar Card के डाउनलोड और उसके Photo Copy को साझा करने को लेकर Aler जारी किया गया है।

UIDAI ने बताया है कि Aadhar Card यूजर्स सिर्फ Masked आधार को ही Bank या अन्य जगह शेयर करें।

केंद्र सरकार यानि Central Government द्वारा कहा गया है कि Aadhar Card को डाउनलोड या Photo

Copy कर शेयर करेंगे तो इसका यूज गलत(Aadhar Card Usage Wrong) तरह से हो सकता है।

Masked Aadhaar क्या है?

UIDAI की ओर से जारी New Advisory के अनुसार डाउनलोड किए गए E-Aadhaar में Aadhaar No.

छिपाया जा सकता है या कहें कि Mask लगाया जा सकता है जो Masked Aadhaar कहलाता है।

ऐस में Aadhaar Card के 12 Digit में से पहले के 8 अंक (xxxx-xxxx) में नजर आएंगे और केवल आखिरी के 4 अंक नजर आएंगे।

इस तरह से इसके पूरे 12 Digit नजर नहीं शो होंगे और Aadhaar Card गलत इस्तेमाल भी नहीं हो सकेगा।

कैसे करें Masked Aadhaar डाउनलोड?

बताते चलें की Masked Aadhaar को डाउनलोड करने से पहले जान लें कि आपका मोबाइल नंबर UIDAI की वेबसाइट पर Registered होना चाहिए।

वहीं Registered न होने पर आप पहले Sign In Process पूरा कर आधार Mobile No. को रजिस्टर्ड कर सकते हैं।

इसके बाद नीचे बताए गए Process को अपनाकर Masked Aadhaar डाउनलोड कर सकते हैं।

◆ UIDAI की वेबसाइट पर जाकर “Aadhaar Card Download करें” का ऑप्शन सिलेक्ट करें।

◆ अब Aadhaar/VID/नामांकन ID सिलेक्ट कर Masked Aadhaar का चयन करें।

◆ इसके बाद सभी जानकारियों को पूरा करने के बाद OTP के लिए Request करें।

◆ आपके Aadhaar से लिंक Mobile No. पर OTP आएगा, उसे Enter कर दें।

◆ यहां पर आपको Do you want a masked Aadhaar? का विकल्प दिखाई देगा।

◆ इस पर क्लिक करने के बाद OTP डालें और फिर Verify और Download पर क्लिक कर दें।

◆ इस तरह से Masked Aadhaar कार्ड डाउनलोड हो जाएगा।

RELATED ARTICLES
S.K. JAIN
S.K. JAINhttps://nearnews.in/
एस.के. जैन Near News में सीनियर एडिटर हैं और विभिन्न प्रकार के नौकरी, एडुकेशन विषयों जैसे लेटेस्ट सरकारी नौकरी, यूनिवर्सिटी न्यूज व अन्य कैरियर से सम्बंधित न्यूज लिखते हैं। ये लेटेस्ट नौकरी व कैरियर से परिचित रहना पसंद करते हैं। इन्हें [email protected] पर संपर्क किया जा सकता है।
Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Copyright © 2022 All Rights Reserved.