iPhone 15 Tricks : आईफोन (iPhone) मार्केट में अपने फीचर्स की वजह से काफी Popular है इतना ही
नहीं इसका Design भी बेहद ही जोरदार है, अगर आप भी इसी वजह से iPhone को पसंद करते हैं तो आज हम
________________________
लेटेस्ट रोजगार समाचार और स्कॉलरशिप न्यूज़ से अपडेटेड रहने के लिए इस ग्रुप में अभी जुड़े. (अगर आप टेलिग्राम नहीं चलाते हैं तो फेसबुक को फॉलो करें, ताकि बिहार की कोई नौकरी नोटिफिकेशन न छूटे)
Whatsapp Group | Join Whatsapp |
Join & Follow | |
Telegram Group | Join Now |
Follow on Google | Click On Star |
आपको एक ऐसे Scam के बारे में बताने जा रहे हैं जो तेजी से बढ़ रहा है. बताते चलें कु इस Scam के बारे में
लोगों को अंदाजा भी नहीं है. दरअसल iPhone के नकली मॉडल्स मार्केट में धड़ल्ले से बेचे जा रहे हैं और लोग इन्हें
पहचान नहीं पाते और उन्हें चपत लग जाती है। भारत में iPhone खरीदने वाले ग्राहकों के साथ ऐसा ना हो इसलिए
आज हम आपको बेहद Easy Tricks बताने जा रहे हैं जो नकली iPhone की पहचान करने के काम आएंगी।
फोटोग्राफी (Photography):
आपको बता दें iPhone की Photography किसी अन्य Smartphone की तुलना में कहीं ज्यादा बेहतर है और
इसकी Photography में ऐसे फीचर्स ऑफ रखिए जाते हैं जिनकी बदौलत फोटो Quality इन हंस होती है और
Picture Crystal क्लियर रहती है हालांकि नकली iPhone घटिया क्वालिटी में Photo खींचता है।
प्रोसेसिंग स्पीड (Processing Speed) :
iPhone की परफॉर्मेंस किसी अन्य Smartphone की तुलना में काफी अच्छी होती है और अगर आपने हाल
फिलहाल में कोई iPhone लिया है और उसमें परफॉर्मेंस या फिर Speed के मामले में कोई Problem आ रही है
तो इस बात की काफी संभावना है कि आपके पास जो iPhone मॉडल है वह नकली हो सकता है. ऐसे में ग्राहक
Speed और स्मूदनेस देखकर असली Fake iPhone की पहचान कर सकता है।
डिजाइन (Design):
आपको बता दें ज्यादातर iPhone का डिजाइन बेहद ही Premium होता है और इन्हें तैयार करने में High
Quality Material का इस्तेमाल किया जाता है लेकिन जो सस्ते और नकली iPhone होते हैं उनमें Cheap
Grade Material का इस्तेमाल किया जाता है और इसी से आप पहचान सकते हैं ये Original है या Fake है।
परफेक्शन (Perfection):
बात दें आपने जो आज iPhone खरीदा है वह बिल्कुल Perfect नजर आ रहा है तो इसमें समस्या हो सकती है
और यह नकली (Fake) भी हो सकता है दरअसल नकली iPhone तैयार करने वाली कंपनियां कुछ चीजों को
एकदम परफेक्ट बना देती हैं जो असली iPhone में देखने को नहीं मिलता है और इसी चीज को ध्यान में रखकर लोग
असली और नकली आईफोन की पहचान (Fake iphone Detection) कर सकते हैं।