Instagram Features : भारत में भी बड़ी संख्या में इंस्टाग्राम के यूजर (Instagram Users) हैं. इस ऐप का
Instagram दुनियाभर में करोड़ो लोगों द्वारा किया जाता है. ये प्लेटफार्म अब लोगों को Reel Share करने की भी
________________________
लेटेस्ट रोजगार समाचार और स्कॉलरशिप न्यूज़ से अपडेटेड रहने के लिए इस ग्रुप में अभी जुड़े. (अगर आप टेलिग्राम नहीं चलाते हैं तो फेसबुक को फॉलो करें, ताकि बिहार की कोई नौकरी नोटिफिकेशन न छूटे)
Whatsapp Group | Join Whatsapp |
Join & Follow | |
Telegram Group | Join Now |
Follow on Google | Click On Star |
Permission देता है. लोग इस ऐप के जरिए अब पैसा भी कमा रहे हैं. आज इस लेख के माध्यम से जानिए कि कैसे
आप Instagram पर Delete हुई पोस्ट, Video और Photo को वापस ला सकते हैं. दरअसल, कई बार
जल्दबाजी के चलते हम सभी से कुछ महत्वपूर्ण चीजें Delete हो जाती हैं, जिन्हें फिर वापस लाने के लिए हम
कई तरीके अपनाते हैं. अगर आपके साथ भी ऐसा हुआ है तो अब घबराने की जरूरत नहीं है।
आपको बताते चलें की इंस्टग्राम (Instagram) खुद अपने यूजर्स को Delete हुई फोटो और वीडियो (Photo &
Video) को वापस लाने की इजाजत देता है. जानिए इसके लिए आपको क्या करना है।
ऐसे वापस ला सकते हैं डिलीट हुई Photo या Video:
बताते चलें की Instagram अपने यूजर्स को गलती से Delete हुई Photo और Video को रिव्यू करने की
सहूलियत देता है. दरअसल, जब आप गलती से कोई Photo या Video डिलीट कर देते हैं तो ये Instagram
के ‘Recent Delete Folder’ में चले जाते हैं और अगले 30 दिनों तक यहां स्टोर रहते हैं. आप चाहें तो यहां से
अपनी पुरानी Photo को वापस ला सकते हैं. ये सुविधा दोनों, Android और IOS यूजर्स के लिए उपलब्ध है।
ये है डिलीट फोटो या वीडियो वापस लाने का तरीका:
● सबसे पहले अपने Smartphone पर Instagram को Open करें.।
● अब अपनी ‘Profile’ सेक्शन में जाएं और यहां ऊपर दिख रहे तीन डॉट के ऑप्शन पर क्लिक करें।
● अब Your Activity के ऑप्शन को चुने और इसके अंदर Recently Deleted ऑप्शन को सेलेक्ट करें।
● यहां आपको वो सभी Photo और Video दिख जाएंगी जो आपने पिछले 30 दिनों में डिलीट की हैं।
● आप चाहें तो टॉप राइट कॉर्नर (Top Right Corner) पर ये भी सेलेक्ट कर सकते हैं कि आपको Post,
इसके अलावा Reel, Video or Story में से किस चीज को खोजना है।
यानी एक तरीके से ये Filter का काम करेगा और आसानी से आपको चीजें ढूंढने में मदद करेगा।
● अब जो भी Photo या Video आपको रिस्टोर करनी है उस पर क्लिक कीजिए और Top Right Corner पर
क्लिक करके उसे Restore कर लीजिए. ऐसा करती ही वो आपके अकाउंट में Return आ जाएगी।
Follow on Google | Click on Star |