Thursday, March 28, 2024
HomeIndiaAadhaar Card Update : अच्छी खबर! नया आधार कार्ड बनवाने या अपडेट...

Aadhaar Card Update : अच्छी खबर! नया आधार कार्ड बनवाने या अपडेट कराने के लिए अब नहीं जाना होगा आधार सेंटर, घर बैठे मिलेगी ये सभी सुविधाएं

Aadhaar Card New Updates : जल्‍द ही आधार कार्डधारकों(Aadhaar Card Holders) को आधार से

संबंधित कई कामों के लिए आधार सेंटर(Aadhaar Centre) जाने की जरूरत नहीं होगी।

सरकारी नौकरी Whatsapp ग्रुप में जुड़े
यहां क्लिक करें

सरकार ने लिया यह निर्णय:

Govt. ने Aadhaar से जुड़ी सभी सेवाओं को डाकिये के जरिए लोगों के घरों तक पहुंचाने का Decision लिया है।

आपको बताते चलें की अभी नया Aadhaar Card बनवाने और Aadhaar Card में किसी भी तरह के

Update कराने के लिए लोगों को आधार सेंटर (Aadhaar Centre) जाना पड़ता है।

UIDAI डाकियों को दे रहा ट्रेनिंग:

Aadhaar संबंधी सेवाएं उपलब्‍ध कराने के लिए UIDAI अभी डाकियों(Postmans) को Training दे रहा है।

पहले चरण में IPPB के लिए काम कर रहे 48,000 ऐसे डाकियों(Postmans) को Training देकर Aadhaar से

जुड़ी काम करने की अनुमति दी जाएगी, जो देश(India) के दूर-दराज के हिस्‍सों में काम करते हैं।

वहीं दूसरे चरण में 1,50,000 डाक अधिकारियों यानि Postal Officers को कवर किया जाएगा।

डाकिये देंगे घर-घर सेवा:

IPPB के साथ जुड़े डाकिये Aadhaar से संबंधित लगभग सभी सुविधाएं मुहैया कराएंगे।

आपको बता दें की इनमें नए Aadhaar के लिए नामांकन, बच्‍चों का Aadhaar बनाना, Aadhaar No. को

Mobile No. से लिंक करना अन्‍य विवरणों(Other Details) को Update करना शामिल है।

हालांकि, Government ने अभी यह स्‍पष्‍ट नहीं किया है कि घर पर ही Aadhaar Service लेने के लिए किसी

व्‍यक्ति को Online Apply करना होगा या फिर Smartphone के जरिए डाकिए से संपर्क करना होगा।

मिलेगा लैपटॉप और स्‍कैनर:

Post Office के कर्मचारियों को Aadhaar से संबंधित काम करने के लिए Laptop और Biometric

Scanner जैसे बेसिक उपकरण उपलब्‍ध कराएं जाएंगे, ताकि वो Aadhaar डेटाबेस में लोगों की एंट्री कर सकें।

Post Office के कर्मचारियों के अलावा UIDAI कॉमन सर्विस सेंटर यानि CSC के साथ काम कर रहे 13,000

बैंकिंग कॉरस्‍पोंडेंट(Banking Correspondent) को भी अपने साथ जोड़ने का है।

755 जिलों में काम कर रह है आधार सेंटर;

गौरतलब है कि देश(India) के सभी 755 जिलों में आधार सेंटर(Aadhaar Centre) काम कर रह हैं।

UIDAI आधार में विवरण अपडेट करने की ऑनलाइन सुविधा यानि Online Facility प्रदान करता है।

Aadhaar Card बनवाने या मौजूदा Aadhaar Card में डिटेल्स अपडेट(Aadhaar Card Details Update)

करने वाले के लिए ऑनलाइन अपॉइंटमेंट(Online Appointment) भी लिया जा सकता है।

बता दें की Aadhaar Service Centers पर Aadhaar बनवाने के लिए Enrollment से लेकर

Aadhaar में मौजूद डिटेल अपडेट(Aadhaar Card Details Update) कराने की सुविधा मिलती है।

इन डिटेल्स में Name Correction, Date Of Birth Correction, Mobile/Email ID बदलवाना,

Address अपडेट कराना, Photo बदलना और Biometric Details अपडेट कराया जाना शामिल है।

RELATED ARTICLES
S.K. JAIN
S.K. JAINhttps://nearnews.in/
एस.के. जैन Near News में सीनियर एडिटर हैं और विभिन्न प्रकार के नौकरी, एडुकेशन विषयों जैसे लेटेस्ट सरकारी नौकरी, यूनिवर्सिटी न्यूज व अन्य कैरियर से सम्बंधित न्यूज लिखते हैं। ये लेटेस्ट नौकरी व कैरियर से परिचित रहना पसंद करते हैं। इन्हें [email protected] पर संपर्क किया जा सकता है।
Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Copyright © 2022 All Rights Reserved.