2000 Rupees Note Latest Update News : भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने एक बार फिर से बड़ा फैसला लिया हैं. Reserve Bank of India ने 2016 के
नोटबंदी के बाद जारी ₹2000 रुपये के नोट को अब वापस लेने का ऐलान कर दिया है. हालांकि फिलहाल बाजार में मौजूद ₹2000 नोट चलन में रहेगा.
Reserve Bank of India ने बैंकों को सलाह दी हैं कि वे तत्काल प्रभाव से ₹2000 रुपये के नोट को जारी करना बंद कर दें. RBI ने कहा हैं कि 30 सितंबर 2023 तक
ये नोट सर्कुलेशन बना रहेगा. यानी जिनके भी पास इस समय ₹2000 रुपये के नोट हैं, (2000 Note Exchange Last Date) उन्हें 30 सिंतबर 2023 तक बैंक से एक्सचेंज करने होंगे.
Reserve Bank of India ने अपने प्रेस रिलीज में यह बताया कि 2018-19 में ही दो हजार रुपये के नए नोट को छापना बंद कर दिया था.
साल 2016 नवंबर में नोटबंदी (Demonetisation) के बाद ₹2000 हजार रुपये का नोट लाई गई थी. Demonetisation में ₹500 और ₹1000 रुपये के नोट बंद कर दी गईं थी.
________________________
लेटेस्ट सरकारी जॉब, फायदेमंद योजनायें और स्कॉलरशिप की जानकारी से अपडेटेड रहने के लिए नीचे बताये निर्देशों को फॉलो करें :-
Join Whatsapp Group | Join Now |
Official Facebook | Join & Follow |
Follow on Google | Click On Star |
2000 Rupees Latest News
बताते चले कि खाताधारक एक बार में केवल 20 हजार रुपये तक के नोट ही बदल सकते हैं. अगर आपके पास ₹2000 रुपये के नोट है तो 30 सितंबर 2023 की तारीख याद कर लें.
इससे पहले आप अपने बैंक में जाकर इसे बदल सकते हैं. यानी की 30 सितंबर तक आप अपने नजदीकी बैंक में ₹2000 के नॉट बदल पाएंगे.
आपको 2000 के नोट के बदले में आपको दूसरी वैलिड करेंसी आपके बैंक द्वारा दे दी जाएगी.
बैंक में नोट बदलने के लिए स्पेशल विंडो
RBI की Guidelines के अनुसार बैंकों में ₹2000 के नोट बदलने के अलग से स्पेशल विंडो की व्यवस्था होगी, जहां आप आसानी से अपने ₹2000 के नोट को बदल पाएंगे.
एक अनुमान के अनुसार फिलहाल सर्कुलेशन में 3 लाख 62 हजार करोड़ ₹2000 के नोट मार्केट में हैं. अब देखना यह देखना हैं कि कितने नोट बैंक में वापस आते हैं.
8 नवंबर 2016 को हुआ था Demonetisation
आपको बताते चले कि 8 नवंबर 2016 को Pardhanmantri Narendra Modi के ऐलान के बाद ₹500 और ₹1000 रुपये के सभी नोट चलन से बाहर हो गया था.
इन करेंसी की जगह Reserve Bank of India ने 500 और 2000 रुपये के नया नोट जारी किए थे.
Reserve Bank of India का यह मानना था कि ₹2000 रुपये का नोट उन नोट की वैल्यू की भरपाई आसानी से कर सकेगा, जिन्हें चलन से बाहर किया गया था.
Join सरकारी नौकरी Whatsapp Group : Click Now