बीआरएबीयू के हेल्पकाउंटर पर आये पेंडिंग के इतने आवेदन

By SK Jain

Updated on:

Follow Us

मुजफ्फरपुर: BRABU के मुख्य द्वार पर खुले “Help Counter” पर पेंडिंग संबंधित 350 आवेदन आये हैं।

BRABU के परीक्षा नियंत्रक डॉ. मनोज कुमार ने बताया कि इन आवेदनों को देखने पर पता चला कि 60% आवेदन की समस्या का समाधान पहले ही कर दिया गया है।

उन्होंने बताया की ज्यादातर आवेदन सत्र 2017-18 के हैं। इस समय “Manual Result” जारी होता था। लेकिन अब “Computerised Result” में कोई गलती नहीं है।

उन्होंने बताया कि पेडिंग संबंधित जो भी आवेदन आये हैं, उन्हें ठीक कर कॉलेज को भेज दिया गया है।

छात्रों को अपने कॉलेज से संपर्क करने को कहा गया हैं।



परीक्षा नियंत्रक ने कहा कि कुछ ऐसे भी आवेदन आये हैं, जिन्हें ठीक नहीं किया जा सकता है।

ऐसे आवेदनों की सूची 28 अक्टूबर तक तैयार कर ली जायेगी। इनमें कुछ छात्र सत्र 2015-18 के हैं।

उन्होंने बताया की स्नातक पार्ट- टू और थ्री 2018 तक पास की लेकिन स्नातक पार्ट वन क्लीयर किया 2019 में, ऐसे आवेदन को ठीक नहीं किया जा सकता है।

SK Jain

एसके जैन ने बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर बिहार विश्वविद्यालय मुजफ्फरपुर, बिहार से बीकॉम इन एकाउंट ऑनर्स की पढ़ाई पूरी की। पत्रकारिता के क्षेत्र में 8 साल काम करने का अनुभव प्राप्त है। प्रतिष्ठित अखबार में काम करने के अलावा सरकारी नौकरी बिहार पॉर्टल में 1 साल सेवा दी। अब करीब 6 साल से उभरती वेबसाइट nearnews.in में सेवा दे रहे हैं। हमारा मकसद लोगों तक तथ्यों के साथ सही खबरें पहुंचाना है।