White Hair Problem : 40 या 50 की Age ग्रुप के लोगों के बाद सफेद यानि White होना सामान्य यानि Normal है,
लेकिन Tension तब हो जाती है जब 25 से 30 की उम्र के युवाओं(Youth) को भी इस परेशानी का सामना करना पड़ता है।
________________________
लेटेस्ट रोजगार समाचार और स्कॉलरशिप न्यूज़ से अपडेटेड रहने के लिए इस ग्रुप में अभी जुड़े. (अगर आप टेलिग्राम नहीं चलाते हैं तो फेसबुक को फॉलो करें, ताकि बिहार की कोई नौकरी नोटिफिकेशन न छूटे)
Whatsapp Group | Join Whatsapp |
Join & Follow | |
Telegram Group | Join Now |
Follow on Google | Click On Star |
इसकी कारण यानि Reason से कई युवा लो Confidence के शिकार(Victims) हो जाते हैं।
वहीं कुछ लोग बूढ़े दिखने से बचने के लिए या तो सफेद बाल(White Hair) तोड़ने या काटने लगते हैं।
कई युवा बालों को फिर से Black करने के लिए Hair Dye & Chemical Based Color का Use करते हैं,
लेकिन इससे Permanent Solution नहीं मिल पाता उल्टे नुकसान(Reverse Damage) अलग होता है।
आखिर बालों में क्यों आती है सफेदी?
● अगर हम Unhealthy Foods का सेवन ज्यादा करेंगे तो बालों को सही पोषण (Nutrition) नहीं मिल पाएगा और 25 से 30 की उम्र में ही सफेदी (White) आने लगेगी।
इसलिए अपने डाइट में तीखा (Spicy), खट्टा(Sour) और नमकीन (Salty) चीजों को कम (Low) कर दें.
● आजकल प्रदूषण(Pollution) की समस्या काफी बढ़ गई है जिसका Impact हमारे बालों पर भी पड़ता है।
इसलिए दूषित हवा, धूल(Dust) और धूएं से बालों की सुरक्षा(Hair Protection) करनी बेहद जरूरी है।
● बालों की सफेदी की बड़ी वजह(Big Reason) है जरूरत से ज्यादा Tension लेना, रातों को देर से सोना और 7 से 8 घंटे की नींद न लेना।
अगर आप दिमाग(Mind) को Relax रखेंगे तो ऐसी परेशानियां नहीं आएंगी।
सफेद बालों को डार्क करने के लिए इन चीजों को करें यूज:
● दही (Curd):
बालों को प्राकृतिक(Hair Natural) रूप से काला करने के लिए दही(Curd) का Use किया जा सकता है।
इसके लिए टमाटर(Tomato) को पीसकर दही के साथ Mix कर लें. फिर उसमें थोड़ा नीलगिरी का Oil मिला लें।
अब इस Mixture से हर 3 दिनों में सिर पर मालिश करें, आपके बाल कुछ Week में काले(Blacks) हो जाएंगे।
● प्याज का रस (Onion Juice):
आपको बता दें की प्याज का रस(Onion Juice) बालों की सेहत(Health) के लिए लाभकारी माना जाता है।
इस Onion Juice को स्कैप्ल पर मालिश करें. इससे न सिर्फ आपके बाल Natural रूप से Black हो जाएंगे,
बल्कि हेयरफॉल(Hairfall) जैसी समस्याओं से भी निजात मिल जाएगी।
● करी पत्ता(Curry Leaves):
अगर आपके बाल(Hair) कम उम्र में ही Black होने लगे हैं तो करी पत्ता(Curry Leaves) आपके काफी काम आ सकते हैं।
बताते चलें की इसमें Bio Active गुण पाए जाते हैं जिससे बालों की जड़ों को पोषण(Nutrition) मिलता है।
इन पत्तों को पीसकर Hair Oil के साथ Mix कर लें. इससे जो पेस्ट तैयार होता है उसे हफ्ते में किसी एक दिन लगाएं।
(DISCLAIMER : यहां दी गई जानकारी घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों पर आधारित है।
इसे अपनाने से पहले चिकित्सीय सलाह जरूर लें. NEAR NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है।