Chowkidar Naukri 2023 : 10वीं पास युवाओं के लिए ग्रामीण चौकीदार के 300+ पदों पर निकली भर्ती, यहां से जल्द करें आवेदन, 56000 सैलरी

By SK Jain

Updated on:

Follow Us

Gramin Chowkidar Recruitment 2023 Offline Apply : झारखण्ड सरकार (Jharkhand Govt.) के

गृह कारा एवं आपदा प्रबंधन विभाग, झारखण्ड के द्वारा साहेबगंज जिला में ग्रामीण चौकीदार के पदों पर भर्ती हेतू

सीधा Jharkhand Chowkidar Recruitment 2023 Official Notification जारी किया गया है।

Vacancy Details:

बता दें झारखण्ड सरकार (Jharkhand Govt.) के गृह कारा एवं आपदा प्रबंधन विभाग, झारखण्ड के द्वारा इस

भर्ती में 315 पदों पर भर्ती (Jharkhand Chowkidar Recruitment 2023) के लिए आवेदन मांगी गई है।

General : 165 पद

OBC : 07 पद

ST : 143 पद

SC : 00 पद

Educational Qualification:

बताते चलें ग्रामीण चौकीदार के इस भर्ती (Jharkhand Chowkidar Recruitment 2023) में आवेदन करने

के लिए आवेदक को झारखण्ड राज्य के किसी शैक्षणिक संस्थान / बोर्ड से 10वीं/मैट्रिक पास होना अनिवार्य हैं।

Age Limit:

इस पदों (Jharkhand Chowkidar Recruitment 2023) पर आवेदन करने के लिए आवेदक का न्यूनतम

आयु सीमा (Minimum Age Limit) 18 वर्ष जबकि आवेदक का अधिकतम आयु सीमा (Maximum Age

Limit) 35 वर्ष रखी गई है। आयु सीमा में छूट सरकारी नियमानुसार लागू किया जायेगा।

Salary:

बता दें ग्रामीण चौकीदार के इस भर्ती (Jharkhand Chowkidar Recruitment 2023) में चयनित

आवेदकों का वेतन 7वां वेतनमान के आधार पर 18000/- से लेकर 56000/- तक दिया जायेगा।

Required Documents:

● आवेदक का आधार कार्ड (Aadhar Card)

● पैन कार्ड (PAN Card)

● 10वीं पास मार्कशीट (10Th Marksheet)

● जाति प्रमाण पत्र (Caste Certificate)

● निवास प्रमाण पत्र (Residence Certificate)

● पासपोर्ट साइज फोटो (Passport Size Photo)

● ईमेल Id (Email Id)

● मोबाइल नंबर (Mobile No.)

Application Fees:

बताते चलें की इस पदों (Jharkhand Chowkidar Recruitment 2023) पर आवेदन करने के लिए अलग

अलग वर्गों के लिए अलग अलग आवेदन शुल्क यानि Application Fees निर्धारित किया गया है। Gen/

OBC/ EWS वर्ग के आवेदकों के लिए आवेदन शुल्क 200 रुपया रखा गया है। जबकि, ST/ SC / PWD वर्ग

के आवेदकों के लिए आवेदन शुल्क (Application Fees) 100 रुपया रखा गया है।

वहीं आवेदक आवेदन शुल्क का भुगतान (Postal Order or Bank Draft आदि) के माध्यम से कर सकते हैं।

How To Apply:

इन पदों पर भर्ती के लिए इच्छुक एवं योग्य अभ्यार्थी इसके ऑफिशियल वेबसाइट से Application Form

डाउनलोड कर नीचे दिए गए पते पर 01 February, 2023 तक Offline Apply कर सकते है।

(ऑनलाइन आवेदन फॉर्म डाउनलोड करने का डाइरेक्ट लिंक नीचे दिया गया है।)

पता : प्रभारी पदाधिकारी, जिला सामान्य शाखा, उपयुक्त कार्यालय साहेबगंज पिन कोड 816109 (झारखण्ड)

Application Form – Click Here

Download Notification – Click Here

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

SK Jain

एसके जैन ने बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर बिहार विश्वविद्यालय मुजफ्फरपुर, बिहार से बीकॉम इन एकाउंट ऑनर्स की पढ़ाई पूरी की। पत्रकारिता के क्षेत्र में 8 साल काम करने का अनुभव प्राप्त है। प्रतिष्ठित अखबार में काम करने के अलावा सरकारी नौकरी बिहार पॉर्टल में 1 साल सेवा दी। अब करीब 6 साल से उभरती वेबसाइट nearnews.in में सेवा दे रहे हैं। हमारा मकसद लोगों तक तथ्यों के साथ सही खबरें पहुंचाना है।