Bihar Latest NAUKRI : Bihar State Milk Co-operative Federation Limited (COMFED भर्ती 2020) ने अकाउंट असिस्टेंट, मार्केटिंग असिस्टेंट और प्रोक्योरमेंट असिस्टेंट के पदों पर बहाली के लिए आवेदन आमंत्रित किया गया है.
अगर आप इस Naukri को पाने की चाह रखते हैं तो आखिरी तारीख 07 नवंबर 2020 से पहले आवेदन कर सकते हैं. इस Naukri से जुड़ी नोटिफिकेशन इस प्रकार है.
COMFED उर्फ बिहार स्टेट मिल्क को-ऑपरेटिव फेडरेशन ने ग्रेजुएट, B.Sc., B.Com पास उम्मीदवारों से 142 पदों पर बहाली के लिए आवेदन आमंत्रित किया हैं.
जिनमें से अकाउंट असिस्टेंट – 39 पोस्ट, मार्केटिंग असिस्टेंट – 31 पोस्ट और प्रोक्योरमेंट असिस्टेंट – 72 पोस्ट, कुल 142 पदों पर बहाली किया जाना हैं. उपरोक्त पदों पर ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तारीख 07 नवंबर निर्धारित हैं.
उपरोक्त पदों पर चयनित उम्मीदवारों का वेतनमान Level 04 के तहत प्रतिमाह दिए जाएंगे. जिसकी न्यूनतम वेतन प्रति माह 20200 निर्धारित हैं.
Online Apply करने के लिए : Click Here