Google Pixel 6a Price : सस्ते यानि Cheap में नया स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं, तो Google के 5G फोन पर
ऑफर मिल रहा है। आपको बता दें की Google के सबसे सस्ते 5G Smartphone यानी Pixel 6a को आप
________________________
गवर्नमेंट जॉब की जानकारी चाहिए तो बिना देरी किये Telegram और Whatsapp Group जॉइन करें
Whatsapp Group | Click Here |
Telegram | Join Now |
Official Facebook | Join & Follow |
Follow on Google | Click Now |
डिस्काउंट पर खरीद सकते हैं। ये Google Pixel 6a Smartphone बेहद कम कीमत पर उपलब्ध है।
बता दें की कंपनी ने Google Pixel 6a Smartphone पिछले साल जुलाई में भारत में लॉन्च किया था।
काफी ज्यादा पॉपुलर है ये स्मार्टफोन:
बताते चलें की अगर ₹30,00 के बजट में आप फोन यानि Smartphone तलाश रहे हैं, तो ये काफी ज्यादा पॉपुलर
है. वैसे तो कंपनी ने Google Pixel 6a Smartphone को 43,999 रुपये की कीमत पर लॉन्च किया था, लेकिन
अब आप Google Pixel 6a Smartphone को 30 हजार रुपये से कम में खरीद सकते हैं।
आज आइए जानते हैं इस Google Pixel 6a Smartphone की कीमत और दूसरे फीचर्स.
Google Pixel 6a पर क्या है ऑफर?
बता दें पिछले हफ्ते Google Pixel 6a Smartphone ₹31,999 की कीमत पर बिक रहा था, लेकिन अब आप
इसे ₹28,999 में खरीद सकते हैं. इस Google Pixel 6a Smartphone पर 3000 रुपये का फ्लैट डिस्काउंट
इलेक्ट्रॉनिक्स सेल के तहत मिल रहा है। आपको बताते चलें की Google Pixel 6a Smartphone सिर्फ एक
कॉन्फिग्रेशन में आता है. हालांकि, आपको दो कलर ऑप्शन जरूर मिल जाते हैं।
इस पर 1500 रुपये तक का डिस्काउंट Citi Bank Credit Card, Bank of Baroda Credit Card और
दूसरे बैंक्स पर मिल रहा है। 5 परसेंट का डिस्काउंट Flipkart Axis Bank कार्ड यूजर्स को मिल रहा है।
क्या हैं स्पेसिफिकेशन्स?
बता दें Google Pixel 6a Smartphone की बात करें तो इसमें 6.1-inch का Full HD+ OLED डिस्प्ले मिलता
है, जो 60Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट करता है. इसमें Google का Tensor चिपसेट देखने को मिलता है. हैंडसेट 6GB
RAM और 128GB स्टोरेज के साथ आता है. ऑप्टिक्स की बात करें तो डिवाइस में Dual Rear Camera
सेटअप दिया गया है. इसमें 12.2MP का मेन Lense और 12MP का Ultra Wide Angle Lens मिलता है. फ्रंट में
कंपनी ने 8MP का Selfie Camera दिया है. डिवाइस को पावर देने के लिए 4410mAh की बैटरी दी गई है, जो
18W की चार्जिंग कैपेसिटी के साथ आता है. सिक्योरिटी के लिए इसमें In-Display Fingerprint Sensor दिया
गया है. इसे तीन मेजर Android अपडेट्स और 5 साल तक Security Updates मिलते रहेंगे।
________________________
गवर्नमेंट जॉब की जानकारी चाहिए तो बिना देरी किये Telegram और Whatsapp Group जॉइन करें
Whatsapp Group | Click Here |
Telegram | Jon Now |
Official Facebook | Join & Follow |
Follow on Google | Click Now |