Wednesday, June 7, 2023

Old Phone Sell : बेचना चाहते हैं अपना पुराना फोन? यहां मिलेगी सबसे ज्यादा कीमत, तरीका भी काफी आसान, जानें प्रोसेस

SHARE

Old Phone Sell : अगर आप अपना कोई पुराना फोन यानि Old Smartphone बेचना चाहते हैं तो इस खबर में

हमने कुछ Websites के बारे में बताया है, जो आपके पुराने Smartphone की बढ़िया कीमत दे सकती है।

________________________
लेटेस्ट सरकारी जॉब, फायदेमंद योजनायें और स्कॉलरशिप की जानकारी से अपडेटेड रहने के लिए नीचे बताये निर्देशों को फॉलो करें :-

Join Whatsapp GroupJoin Now
Official FacebookJoin & Follow
Follow on GoogleClick On Star

कैशिफाई (https://www.cashify.in):

आपको बता दें Cashify का इस्तेमाल कई लोग कर रहे हैं. इसका Interface इतना आसान है कि आप यहां पर

Smartphone को बेहद आसानी के साथ बेच सकते हैं। कैशिफाई एप (Cashify App) और वेबसाइट दोनों तरह

से Available है. कैशिफाई पर फोन की अवधी, बॉक्स कंटेंट और फोन की स्थिती जानने के बाद फोन की कीमत

यह भी पढ़े :  Aadhar Free Update Online : 14 जून से पहले फ्री में करें आधार कार्ड अपडेट, नहीं तो हो जायेगा रद्द, देखें स्टेप-बाय-स्टेप पूरी प्रोसेस

बताई जाती है. जो भी Executive फोन लेने आएगा वह तुरंत पैसे का भुगतान (Money Payment) करता है।

गेट इंस्टा कैश (https://getinstacash.in):

आपको बता दें की इस https://getinstacash.in वेबसाइट की सर्विस भी Cashify की तरह ही है. इसमें भी

Executive घर आकर Old Smartphone ले जाता है और पैसे दे जाता है. इसमें Interface में सबकुछ एक ही

पेज पर दिया गया है. ऐसे में आपको इंटरफेस समझने में परेशानी (Difficulty understanding the

Interface) नहीं होगी. इसमें कंपनी का Executive फोन की स्थिती चेक कर पैसे देता है और फोन ले जाता है।

रिसायकल डिवाइस (https://www.recycledevice.com):

बता दें की यह https://www.recycledevice.com वेबसाइट कई डिवाइस (Old Smartphone) के लिए

बाकी वेबसाइट की तुलना में काफी कीमत देती है. यहां तक कि एक हजार रुपये तक ज्यादा दे देती है. इसका

यह भी पढ़े :  Bihar CM Janta Darbar Apply 2023 : सीएम जनता दरबार में शामिल होने के लिए कैसे करें आवेदन, पूरी प्रोसेस जानिए यहां...

इंटरफेस भी बाकी वेबसाइट (Interface Also The Rest Of The Website) की तरह ही है।

सेलएनकैश (https://sellncash.xtracover.com):

आपको बता दें यह भी एक बढ़िया Mobile Trading वेबसाइट है. यहां आप अपना Old Smartphone और

टैबलेट दोनों बेच सकते हैं. Smartphone बेचने के लिए आपको Brand Select कर मॉडल का नाम चुन लेना है.

बताते चलें इसके बाद अन्य सवालों के जवाब देने हैं. इतना करने के बाद फोन की कीमत (Smartphone Price)

आपके सामने आ जाएगी। अब आप Smartphone का पिकअप सेट कर सकते हैं।

कैश ऑन पिक (https://cashonpick.com):

आपको बता दें की यह https://cashonpick.com वेबसाइट पुराने फोन (Old Smartphone) के बदले

नकद रकम (Cash Amount) देती है. इसमें भी फोन बेचने का तरीका दूसरी वेबसाइट जैसा ही है. जानकारी लेने

के बाद अंत में फोन की कीमत (Smartphone Price) बताई जाती है और फिर Pick Up तय होता है।

Join सरकारी नौकरी Whatsapp Group : Click Now

Related Articles

Stay Connected

52,251FansLike
3,026FollowersFollow
27,905SubscribersSubscribe

Business

NAUKRI

ASTROLOGY