Flipkart Big Saving Days 2023 : फ्लिपकार्ट पर बिग सेविंग डेज (Flipkart Big Saving Days) शुरू हो
चुकी है। आपको बता दें यह सेल 15 January, 2023 से शुरू हुई थी, जो आज यानि 20 January, 2023 तक
________________________
लेटेस्ट रोजगार समाचार और स्कॉलरशिप न्यूज़ से अपडेटेड रहने के लिए इस ग्रुप में अभी जुड़े. (अगर आप टेलिग्राम नहीं चलाते हैं तो फेसबुक को फॉलो करें, ताकि बिहार की कोई नौकरी नोटिफिकेशन न छूटे)
Whatsapp Group | Join Whatsapp |
Join & Follow | |
Telegram Group | Join Now |
Follow on Google | Click On Star |
चलेगी. वहीं इस Flipkart Big Saving Days सेल में स्मार्टफोन्स पर धमाकेदार डिस्काउंट दिया जाएगा।
सेल में काफी कम कीमत में मिलते है iPhone:
आपको बता दें की Flipkart Big Saving Days सेल के दौरान iPhone ट्रेंड में है. सेल में iPhone काफी कम
कीमत में मिलते हैं. सेल के दौरान 60 हजार रुपये वाला iPhone सिर्फ 18 हजार रुपये में मिल रहा है।
आज आइए जानते हैं कौन सा आईफोन (iPhone) और कैसे सस्ते में खरीदा (Bought Cheap) जा सकता है…
iPhone 12 mini Offers & Discounts:
बता दें iPhone 12 mini की लॉन्चिंग प्राइज ₹59,900 है, लेकिन Flipkart पर ₹38,999 में उपलब्ध है. यानी
iPhone 12 mini पर करीब 20 हजार रुपये का छूट यानि Discount मिल रहा है. इसके बाद कई बैंक और
एक्सचेंज ऑफर (Exchange Offer) है, जिससे iPhone 12 mini की कीमत को कम किया जा सकता है।
iPhone 12 mini Bank Offers:
बताते चलें की iPhone 12 mini को खरीदने के लिए अगर आप ICICI बैंक के क्रेडिट कार्ड (ICICI Bank
Credit) का इस्तेमाल करते हैं तो आपको हजार रुपये का छूट यानि Discount मिलेगा. जिसके बाद फोन की
कीमत (iPhone 12 mini Price) 37,999 रुपये हो जाएगी। (Flipkart Big Saving Days 2023).
iPhone 12 mini Exchange Offer:
आपको बता दें iPhone 12 mini पर ₹20,000 का एक्सचेंज ऑफर (Exchange Offer) है. अगर आप
पुराना स्मार्टफोन (Old Smartphone) एक्सचेंज करते हैं तो इतना ऑफ मिल जाएगा. लेकिन 20 हजार का ऑफ
तभी मिलेगा, जब आपका पुराना फोन (Old Smartphone) अच्छी कंडीशन में हो और मॉडल लेटेस्ट
हो. अगर आप पूरा ऑफ पाने में कामयाब रहे तो iPhone 12 mini की कीमत 17,999 रुपये हो जाएगी।