चार वर्षीय बीएड इंटीग्रेटेड कोर्स में एडमिशन के लिए प्रवेश परीक्षा इस डेट को व यहां देखें इतने बने है परीक्षा केंद्र

By SK Jain

Updated on:

Follow Us
BED bachelor of education

चार वर्षीय बीएड इंटीग्रेटेड कोर्स में एडमिशन के लिए राज्य स्तरीय संयुक्त प्रवेश परीक्षा 4 अक्टूबर को आयोजित होगी।

आपको बता दे की यह परीक्षा 4 अक्तूबर की सुबह 11:00 AM बजे से दोपहर 1:00 PM बजे तक आयोजित होगी। वहीं छात्रों को सुबह 9:00 AM बजे तक परीक्षा केंद्र (Examination Center) पर पहुंचना जाना होगा।

State Nodal University (LNMU, Darbhanga) ने संयुक्त प्रवेश परीक्षा की तैयारी पूरी कर ली है।

कदाचार मुक्त परीक्षा के आयोजन के लिए राजभवन, State Nodal University, Nodal University तथा जिला प्रशासन(District Administration) द्वारा गठित पर्यवेक्षक व उड़नदस्ता दल द्वारा मॉनीटरिंग की जायेगी।

दरभंगा के 8, मुजफ्फरपुर के 4 एवं पटना के 3 यानी कुल 15 केंद्रों पर चार वर्षीय बीएड इंटीग्रेटेड कोर्स में एडमिशन के लिए संयुक्त प्रवेश परीक्षा होगी।

बता दे की संयुक्त प्रवेश परीक्षा में कुल 7,785 परीक्षार्थी भाग लेंगे।

संयुक्त प्रवेश परीक्षा में शामिल होने के लिए छात्रों को अपने साथ “Admit Card” के अलावा फोटोयुक्त पहचान पत्र जैसे- Aadhar Card, Voter Id Card, Driving License आदि में कोई एक लाना अनिवार्य होगा।

सैनिटाइजर(Sanitizer) की छोटी बोतल, मास्क एवं ग्लब्स भी साथ ले जाना होगा। परीक्षा केंद्रों पर स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसिड्योर का अनुपालन किया जायेगा। दो छात्रों के बीच 2 मीटर की दूरी रहेगी। थर्मल स्क्रीनिंग होगी।

चार वर्षीय बीएड इंटीग्रेटेड कोर्स प्रवेश परीक्षा का परिणाम 12 अक्तूबर को जारी होगी। वहीं काउंसेलिंग(Counciling) 19 से 22 अक्तूबर तक होगी।

जरूरत पड़ने पर काउंसेलिंग की तिथि 30 अक्टूबर तक बढ़ाई जा सकती हैं।

वहीं, कक्षाएं 2 नवंबर से शुरू होगी।

क्रम संख्याजिला का नामपरीक्षा केंद्रो की संख्यापरीक्षार्थियों की संख्या
1.दरभंगा83106
2.मुजफ्फरपुर42082
3.पटना32593

SK Jain

एसके जैन ने बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर बिहार विश्वविद्यालय मुजफ्फरपुर, बिहार से बीकॉम इन एकाउंट ऑनर्स की पढ़ाई पूरी की। पत्रकारिता के क्षेत्र में 8 साल काम करने का अनुभव प्राप्त है। प्रतिष्ठित अखबार में काम करने के अलावा सरकारी नौकरी बिहार पॉर्टल में 1 साल सेवा दी। अब करीब 6 साल से उभरती वेबसाइट nearnews.in में सेवा दे रहे हैं। हमारा मकसद लोगों तक तथ्यों के साथ सही खबरें पहुंचाना है।