चार वर्षीय इंटीग्रेटेड B.A.-B.Ed. व B.SC.-B.Ed. कोर्स में एडमिशन के लिए रविवार को प्रवेश परीक्षा संपन्न हो गई।
आपको बता दे की प्रवेश परीक्षा के लिए राज्य भर में कुल 15 केंद्रों बनाये गये थें। वहीं, प्रवेश परीक्षा सुबह 11:00 AM से दोपहर 1:00 PM बजे तक चली।
प्रवेश परीक्षा में कुल 7781 अभ्यर्थी में से 6109 परीक्षा में शामिल हुए थे। वहीं, 1672 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे। कुल 78.51% अभ्यर्थियों की उपस्थिति रहीं।
वहीं, इस प्रवेश परीक्षा का रिजल्ट 12 अक्तूबर को जारी होगी। 19 से 22 अक्तूबर तक काउंसेलिंग होगी। 30 तक काउंसेलिंग पूरी कर लेनी है।
कुल चार कॉलेजों में 400 सीटों पर नामांकन होना है। यें सभी चार कॉलेज बिहार विश्वविद्यालय, मुजफ्फरपुर के ही हैं।
चार वर्षीय इंटीग्रेटेड B.A.-B.Ed. व B.SC.-B.Ed. कोर्स में छात्र स्नातक के साथ ही B.Ed. की भी डिग्री प्राप्त करेंगे।
नयी शिक्षा नीति के अनुसार आने वाले दिनों में चार वर्षीय इंटीग्रेटेड B.A.-B.Ed. व B.SC.-B.Ed. कोर्स ही चलेंगे।
राज्य नोडल ऑफिसर प्रो. अशोक कुमार मेहता ने बताया कि परीक्षा शांतिपूर्ण रही। वहीं, सभी केंद्रों पर बॉयोमीटरिक उपस्थिति दर्ज की गयी।