BRABU के अब 78 कॉलेजों में स्नातक में एडमिशन होगा। सरकार की ओर से चार और कॉलेज को संबद्धता मिली है।
UMIS कोऑर्डिनेटर डॉ. ललन कुमार झा ने बताया कि अब 78 कॉलेजों में स्नातक में एडमिशन के लिए “Online Apply” चल रहा है।
सरकार की ओर से संबद्धता का पत्र आने के बाद BRABU के पोर्टल पर स्नातक में एडमिशन के लिए कॉलेजों का नाम जोड़ दिया गया है।
अबतक 74 कॉलेजों में स्नातक में एडमिशन के लिए “Online Apply” हो रहा था।
आपको बता दे की स्नातक एडमिशन के लिए ‘Online Apply’ करने की तिथि BRABU ने बढ़ा दी है।
छात्र अब 24 सितम्बर तक ‘Online Apply’ कर सकते हैं।
बता दें की स्नातक में एडमिशन के लिए Online आवेदन की प्रक्रिया 22 जुलाई से चल रही है।