बीएड की परीक्षा आज से, यहां देखें इतने बने हैं परीक्षा केंद्र

By SK Jain

Published on:

Follow Us

Bihar University में “B.Ed. 1st Year” की परीक्षा आज से शुरू हो रही हैं। वहीं, B.Ed 2nd Year की परीक्षा कल से शुरू होगी।

B.Ed. परीक्षा के लिए जिलें में कुल 4 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं।

यें बने है परीक्षा केंद्र

परीक्षा केंद्र की संख्यापरीक्षा केंद्र का नाम
1.L.S. College, Muzaffarpur
2.R.D.S. College, Muzaffarpur
3.M.P.S. SC. College, Muzaffarpur
4.M.S.K.B. College, Muzaffarpur

Note:- जिन छात्रों का परीक्षा केंद्र L.N. College, Bhagwanpur, Vaishali में था।

वे छात्र मुजफ्फरपुर के बनारस बैंक चौक के पास के M.S.K.B. College में परीक्षा देंगे।

SK Jain

एसके जैन ने बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर बिहार विश्वविद्यालय मुजफ्फरपुर, बिहार से बीकॉम इन एकाउंट ऑनर्स की पढ़ाई पूरी की। पत्रकारिता के क्षेत्र में 8 साल काम करने का अनुभव प्राप्त है। प्रतिष्ठित अखबार में काम करने के अलावा सरकारी नौकरी बिहार पॉर्टल में 1 साल सेवा दी। अब करीब 6 साल से उभरती वेबसाइट nearnews.in में सेवा दे रहे हैं। हमारा मकसद लोगों तक तथ्यों के साथ सही खबरें पहुंचाना है।