Bihar University में “B.Ed. 1st Year” की परीक्षा आज से शुरू हो रही हैं। वहीं, B.Ed 2nd Year की परीक्षा कल से शुरू होगी।
B.Ed. परीक्षा के लिए जिलें में कुल 4 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं।
यें बने है परीक्षा केंद्र
परीक्षा केंद्र की संख्या | परीक्षा केंद्र का नाम |
1. | L.S. College, Muzaffarpur |
2. | R.D.S. College, Muzaffarpur |
3. | M.P.S. SC. College, Muzaffarpur |
4. | M.S.K.B. College, Muzaffarpur |
Note:- जिन छात्रों का परीक्षा केंद्र L.N. College, Bhagwanpur, Vaishali में था।
वे छात्र मुजफ्फरपुर के बनारस बैंक चौक के पास के M.S.K.B. College में परीक्षा देंगे।