Friday, March 29, 2024
HomeCBSECBSE 12Th Exam 2021 : 12वीं की बोर्ड परीक्षा रद्द करने की...

CBSE 12Th Exam 2021 : 12वीं की बोर्ड परीक्षा रद्द करने की मांग वाली याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में आज होगी सुनवाई, जाने पूरी डिटेल

NEW DELHI : CBSE 12वीं की बोर्ड परीक्षा को लेकर अब कोई भी एलान Supreme Court का रुख देखने के बाद ही होगा, जहां इस मामले की सुनवाई(Hearing) सोमवार को यानी आज होनी है।

हालांकि इसके बावजूद केन्द्रीय शिक्षा मंत्रालय(Union Ministry of Education) परीक्षा से जुड़ी अपनी तैयारियों को अंतिम रूप देने में जुटा हुआ है।

इसने प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) के साथ भी इसे लेकर एक High Level Meeting की है। इसमें परीक्षा से जुड़े बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा हुई है।

परीक्षा की तारीखों के एलान का सारा दारोमदार सुप्रीम कोर्ट के रुख पर निर्भर:

फिलहाल CBSE 12वीं की बोर्ड परीक्षा की तारीखों के एलान का सारा दारोमदार Supreme Court के रुख पर निर्भर(Depend) है।

Supreme Court का रुख यदि CBSE 12वीं की बोर्ड परीक्षा के पक्ष में रहा, तो तारीखों का एलान 1 June, 2021 को ही किया जा सकता है।

वैसे भी केन्द्रीय शिक्षा मंत्रालय(Union Ministry of Education) ने पहले ही 1 June, 2021 को CBSE 12वीं की बोर्ड परीक्षा की New Dates का एलान करने का संकेत दे रखा है।

बता दें की ऐसे में छात्र सहित सभी की नजर 1 June, 2021 पर टिकी हुई है।

परीक्षाओं को लेकर अनिश्चितता का माहौल:

केन्द्रीय शिक्षा मंत्रालय(Union Ministry of Education) भी इस कोशिश में है, कि

यदि Supreme Court परीक्षा को लेकर कोई Guideline देता है, तो बगैर देरी के तुरंत ही इसका एलान कर दिया जाए।

वैसे भी परीक्षाओं को लेकर जिस तरह से अनिश्चितता का माहौल बना हुआ है, उसमें केन्द्रीय शिक्षा मंत्रालय(Union Ministry of Education) जल्द ही इसे लेकर सारी स्थिति साफ करना चाहता है।

राज्य छात्रों के भविष्य को देखते हुए परीक्षा को टालने के पक्ष में नहीं:

Union Ministry of Education से जुड़े सूत्रों के अनुसार, CBSE 12वीं की बोर्ड परीक्षा को लेकर वह इसलिए भी उत्साहित है, क्योंकि ज्यादातर राज्य इसके पक्ष में खड़े हैं।

वे छात्रों के भविष्य को देखते हुए CBSE 12वीं की बोर्ड परीक्षा को कतई टालने के पक्ष में नहीं है।

हालांकि सभी राज्य इस पक्ष में हैं कि CBSE 12वीं की बोर्ड परीक्षा के दौरान छात्रों के Health की सुरक्षा को लेकर बेहतर Management किया जाए।

सूत्रों के अनुसार, Supreme Court इस मामले पर CBSE और Union Ministry of Education को निर्देशित भी कर सकता है।

वैसे PMO के सामने Union Ministry of Education ने CBSE 12वीं की बोर्ड परीक्षा से जुड़ी तैयारियों को लेकर जो प्रस्तुति दी है, उससे सभी संतुष्ट दिखे।

माना जा रहा है कि CBSE जरूरत पड़ने पर अपने इस प्लान को Supreme Court के सामने भी रख सकता है।

शिक्षा मंत्रालय का प्लान, 12वीं की बोर्ड परीक्षा 25 जुलाई के बाद:

गौरतलब है कि Union Ministry of Education ने इस बीच परीक्षा से जुड़ी तैयारियों को लेकर जो Plan तैयार किया है।

उसके तहत CBSE 12वीं की बोर्ड परीक्षा 25 July, 2021 के बाद कराई जा सकती है।

RELATED ARTICLES
S.K. JAIN
S.K. JAINhttps://nearnews.in/
एस.के. जैन Near News में सीनियर एडिटर हैं और विभिन्न प्रकार के नौकरी, एडुकेशन विषयों जैसे लेटेस्ट सरकारी नौकरी, यूनिवर्सिटी न्यूज व अन्य कैरियर से सम्बंधित न्यूज लिखते हैं। ये लेटेस्ट नौकरी व कैरियर से परिचित रहना पसंद करते हैं। इन्हें [email protected] पर संपर्क किया जा सकता है।
Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Copyright © 2022 All Rights Reserved.