RRB NTPC 5th Phase Exam Date, Admit Card 2021: Railway Recruitment Board (RRB) NTPC Recruitment Exam अब अपने तीसरे चरण में है.
04 मार्च से 5th Phase Exam शुरू हो चुका हैं जिसमें करीब 19 लाख उम्मीदवार शामिल होने वाले हैं.
Railway Recruitment Board (RRB) अब तक तीन फेज के Exam करा चुका है जिसमें करीब 70 लाख छात्रों ने भाग लिया है.
बता दें कि, Railway Recruitment Board (RRB) चौथे और पांचवे फेज में बचे हुए उम्मीदवारों के लिए RRB NTPC Exam CBT 1 का आयोजन करेगा.
हालांकि, Railway Recruitment Board (RRB) ने यह भी जानकारी दिया हैं कि जरूरत पड़ने पर 6th Phase में भी Online Exam आयोजित किया जा सकता है.
जिन Candidates की परीक्षा अभी बाकी है, वे अपना RRB Exam Schedule और Admit Card का इंतजार कर रहे हैं.
5वें चरण की NTPC Exam 4 मार्च से 27 मार्च तक आयोजित होगा. इस चरण की NTPC Exam 4, 5, 7, 8, 9, 11, 12, 13, 14, 21, और 27 मार्च को आयोजित होगी.
Railway Recruitment Board (RRB) के शेड्यूल मुताबिक 04 मार्च से अगले फेज का Exam शुरू होगा, जिसके लिए RRB NTPC Admit Card 4 दिन पहले जारी होंगे.
NTPC Schedule जारी हो चुका हैं Candidates कल से Railway Recruitment Board (RRB) Exam City और Time चेक करने का लिंक जारी करेगा.
- Bihar Police Recruitment 2021: बिहार पुलिस में 2380 पदों पर भर्ती, 69100 तक सैलरी, यहां से करें आवेदन
- प्रथम इंटर स्तरीय संयुक्त मुख्य परीक्षा का रिजल्ट जारी, अभ्यर्थी यहां से डाउनलोड करें अपना रिजल्ट
- सिपाही बहाली की लिखित परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी, अभ्यर्थी यहां से डाउनलोड करें एडमिट कार्ड
जिन उम्मीदवारों का NTPC Exam इस फेज में होगा, उन्हें उनके Registered Mobile Number और E-mail पर इसके संबंध में जानकारी जारी कर दिया जाएगा.
उम्मीदवारों के NTPC Admit Card Railway की Regional Website पर ही जारी किए जाएंगे. कोई भी अन्य जानकारी rrbcdg.gov.in पर ही जारी किया जाएगा.
NTPC 5th Phase Exam City and Date : Check