Railway Recruitment Board : कोरोना महामारी के चलते करीब दो साल से रुकी Railway Recruitment प्रक्रिया को रेलवे फिर से शुरू कर रहा है.
रेलवे के करीब डेढ़ लाख रिक्त पदों को भरने को लेकर 15 दिसंबर से परीक्षाएं शुरू हो रहा हैं. कोरोना महामारी से बचाव के उपायों के साथ यह Railway Recruitment Examination तीन चरणों में कंप्यूटर आधारित परीक्षाएं कराई जाएंगी.
बता दें कि Railway के विभिन्न विभागों में Naukri के लिए तकरीबन ढाई करोड़ अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था.
Railway Recruitment परीक्षा के दौरान और परीक्षा सेंटर पर फेस मास्क को लगाए रखना अनिवार्य बनाया गया है.
परीक्षा तीन चरणों मे होगी आयोजित
Railway Board के मानव संसाधन निदेशक आनंद के. खाती ने बताया कि Railway Recruitment Board Examination तीन चरणों में होगी.
पहला चरण की परीक्षाएं 15 दिसंबर से 18 दिसंबर के बीच चलेगा, जिसके लिए e-Call लेटर 11 दिसंबर की शाम चार बजे से Download किया जाने लगा है.
बता दें कि इसमें स्टेनो, शिक्षक और अनुवादक जैसे 1663 पदों के लिए करीब 1.03 लाख परीक्षार्थी परीक्षा देंगे. इनके लिए टोटल 354 परीक्षा केंद्र बनाया गया हैं.
दूसरे चरण (Railway NTPC) की परीक्षाएं 28 दिसंबर से मार्च, 2021 के मध्य तक चलेगा, जिसमें कुल 35,208 पदों के लिए 1.26 करोड़ अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है.
इनमें Station Master, गार्ड, । कार्यालय क्लर्क और वाणिज्यिक क्लर्क के पद शामिल हैं जबकि
तीसरे चरण – में ट्रैक मेंटेनर्स, प्वाइंट्समैन और लेवल वन के कर्मचारियों की भर्ती के लिए परीक्षाएं आयोजित होगी. इस वर्ग में कुल 1.04 लाख पद हैं, जिसके लिए कुल 1.15 करोड़ अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है.
Railway Group D की परीक्षा उक्त दोनों वर्गों की परीक्षा समाप्त होने के बाद कराई जाएगी.
बता दें कि यह परीक्षा सामान्य तौर पर अप्रैल 2021 में कराए जाने की की बात कही गई है.
Railway Recruitment Board ने इन पदों के लिए 2018 में विज्ञापन लाया था, लेकिन कोरोना महामारी और कुछ अन्य वजहों के कारण अभी तक परीक्षाएं नहीं कराई जा सकी थीं.
सहायक लोको पायलट के लिए 26,666 और टेक्निकल वर्ग में 28,900 चयनित अभ्यर्थियों को अगले साल अगस्त तक ज्वाइन करा लिया जाएगा.
आवश्यकता पड़ने पर चलाई जाएंगी विशेष रेलगाड़ियां
Railway Recruitment Board Examination के दौरान कोरोना संक्रमण से बचाव के नियमों का पूरा पालन करवाया जाएगा. सभी राज्यों के मुख्य सचिवों को इसके बारे में जानकारी दे दी गई है.
परीक्षार्थियों के आने और जाने के लिए सभी मंडलों के Railway अधिकारियों को सूचना दे दिया गया है.
आवश्यकता पड़ने पर अभ्यर्थियों के लिए विशेष रेलगाड़ियां चलाई जाएंगी. विलंब की वजह से प्रशिक्षण देने के लिए सीमित व्यवस्था ही किया जाएगा.
Railway NTPC Admit Card कब आएगा
Railway Recruitment तीन चरणों मे परीक्षा आयोजित कर रहा है, Railway NTPC की परीक्षा दूसरे चरण में 28 दिसंबर से मार्च, 2021 के मध्य तक आयोजित किया जाएगा.
Media Reports से मिली जानकारी के अनुसार अभ्यर्थी Railway NTPC Admit Card 24 दिसंबर से Download कर सकेंगे.
मुख्य बातें
- यह 03 चरणों मे कंप्यूटर आधारित परीक्षाएं कराई जाएगी.
- आने-जाने और परीक्षा के दौरान फेसमास्क लगाना अनिवार्य.
- परीक्षार्थियों को घोषणा पत्र देकर बताना होगा कि वें परीक्षा में बैठने के लायक हैं. मतलब की कोरोना से संक्रमित नही हैं.
- दूसरे चरण की परीक्षा 28 दिसंबर से मार्च 2021 तक आयोजित होगा.
- 26,666 सहायक लोको पायलट की अगस्त तक। हो जाना है ज्वाइनिंग.
- पहले चरण की परीक्षा देने के लिए 11 दिसंबर से डाऊनलोड किया जाने लगा है e-Call Letter.
इसी तरह की अन्य महत्वपूर्ण खबरें पाने के लिए ग्रुप को Join कर पेज को LIKE जरूर करें
FB Group : JOIN | FB Page : Click Here