NEET 2021 : इस वर्ष होने वाली NEET परीक्षाओं की घोषणा कर दिया गया है. विभिन्न Medical College में दाखिले के लिए आयोजित की जाने वाली NEET Exam रविवार 1 अगस्त को लिया जाएगा.
National Testing Agency यानी NTA ने शुक्रवार देर रात इसकी घोषणा कर दी हैं.
National Testing Agency यानी NTA ने बताया कि इस बार NEET की परीक्षाएं नई शिक्षा नीति को ध्यान में रखते हुए आयोजित किया जाएगा.
इसी के चलते इस बार यह परीक्षाएं हिंदी समेत 11 विभिन्न भारतीय भाषाओं में आयोजित करने का फैसला लिया गया है.
साल 2020 में 16 लाख छात्रों ने कराया था नामांकन
पिछले वर्ष इस परीक्षा के लिए कुल 15.97 लाख उम्मीदवारों ने NEET Registration करवाया था. इनमें से लगभग 90 फीसदी परीक्षार्थियों ने NEET Exam दिया था.
करीब 14.37 लाख से अधिक उम्मीदवार Covid-19 महामारी के बावजूद 13 सितंबर को NEET Entrance Exam में शामिल हुए थे.
कंटेनमेंट जोन में होने की वजह से जो छात्र परीक्षा नहीं दे सके थे उनके लिए 14 अक्टूबर को फिर से NEET Exam का आयोजन किया गया था.
इसलिए NEET Result आने में थोड़ी देरी भी हुई थी. इस परीक्षा में सफलता प्राप्त करने वाले परीक्षार्थियों को देश के Sarkari और Private Medical College में संचालित MBBS व BDS कोर्सेज में एडमिशन मिलता है.
JEE Main की परीक्षाओं को पहली ही हो चुका है ऐलान
वहीं इस वर्ष JEE Main की परीक्षाएं फरवरी, मार्च, अप्रैल और मई माह में आयोजित किया जा रहा हैं.
तय कार्यक्रम के मुताबिक JEE Main Exam का पहला सत्र 23 से 26 फरवरी के बीच आयोजित किया जाना है.
इससे बीते वर्ष पहले Corona Virus के कारण ही तीन बार JEE (मेन) और NEET की परीक्षा स्थगित करना पड़ा थी. हालांकि यह दोनों ही परीक्षाएं विलंब से 2020 में पूरा करवा लिया गया था.
इस वर्ष JEE Advance 2021 की परीक्षा 3 जुलाई को कंप्यूटर आधारित टेस्ट मोड में आयोजित किया जाएगा.
कोरोना महामारी के मद्देनजर इस साल IIT में प्रवेश के लिए 12वीं कक्षा में 75 प्रतिशत अंक हासिल करने की पात्रता वाले मानदंड को हटा दिया गया है.
अन्य महत्वपूर्ण खबरों से अपडेटेड रहने के लिए यहां क्लिक कर हमें Follow करें