Friday, March 29, 2024
HomeCareerबीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा 2021 के लिए बनीं कई टीमें, दिया गया...

बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा 2021 के लिए बनीं कई टीमें, दिया गया यह दिशा-निर्देश

DARBHANGA : Bihar CET-B.Ed.- 2021 का आयोजन 13 August, 2021 को सूबे के 11 शहरों के 273 परीक्षा केंद्रों (Exam Centres) पर होगा।

रविवार को हुई बैठक:

इसके मद्देनजर रविवार को राज्य नोडल केंद्र LNMU, Darbhanga में केंद्रीय समन्वयक सह पर्यवेक्षकों की बैठक(Meeting) हुई।

अध्यक्षता कुलपति प्रो. सुरेंद्र प्रताप सिंह ने की बैठक में Patna University, Patna, मौलाना मजहरुल हक अरबी फारसी विश्वविद्यालय पटना, आर्यभट्ट ज्ञान विश्वविद्यालय पटना, पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय पटना,

B.R.A. Bihar University, Muzaffarpur, जयप्रकाश विश्वविद्यालय छपरा, ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय दरभंगा, मगध विश्वविद्यालय गया,

Veer Kunwar Singh University, Ara, पूर्णिया विश्वविद्यालय पूर्णिया, तिलका मांझी भागलपुर विश्वविद्यालय भागलपुर,

इसके अलावा Munger University, Munger, एवं बीएन मंडल विश्वविद्यालय मधेपुरा के लिए एक-एक टीम बनाई। वहीं इसमें दो सदस्य शामिल हैं।

कुलपति ने यह बताया:

LNMU के कुलपति ने बताया कि आप सभी University के प्रतिनिधि के रूप में होंगे।

आपको सहभागी University के नोडल पदाधिकारियों व DM द्वारा अधिकृत पदाधिकारियों के साथ समन्वय स्थापित कर Bihar CET-B.Ed.- 2021 को सफलतापूर्वक संपन्न कराने में योगदान देना है।

RELATED ARTICLES
S.K. JAIN
S.K. JAINhttps://nearnews.in/
एस.के. जैन Near News में सीनियर एडिटर हैं और विभिन्न प्रकार के नौकरी, एडुकेशन विषयों जैसे लेटेस्ट सरकारी नौकरी, यूनिवर्सिटी न्यूज व अन्य कैरियर से सम्बंधित न्यूज लिखते हैं। ये लेटेस्ट नौकरी व कैरियर से परिचित रहना पसंद करते हैं। इन्हें [email protected] पर संपर्क किया जा सकता है।
Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Copyright © 2022 All Rights Reserved.