PATNA: स्थगित प्रथम इंटर स्तरीय मुख्य परीक्षा अब 25 दिसंबर को दो पालियों मे आयोजित होगी।
इसको लेकर BSSC के सचिव ने सभी जिले के DM को पत्र लिखकर भेज दिया है।
बता दें की पटना हाईकोर्ट ने BSSC को इंटर स्तरीय मुख्य परीक्षा 13 दिसंबर से लेने की मंजूरी दे दी है।
लेकिन आयोग ने इस डेट पर परीक्षा लेने में असमर्थता जतायी हैं।
आयोग ने कहा परीक्षा में तीन दिन ही शेष है, अब तक “Admit Card” भी जारी नहीं किया जा सका है।
“Admit Card” जारी करने के बाद छात्रों को कम से कम एक सप्ताह का समय मिलना जरूरी है, ताकि उसमें हुई त्रुटि को सुधार कराने का मौका मिल सकें।
इसी तरह की अन्य महत्वपूर्ण खबरें पाने के लिए ग्रुप को Join कर पेज को LIKE जरूर करें
FB Group : JOIN | FB Page : Click Here