Thursday, March 28, 2024
HomeCBSECBSE, ICSE 12Th Exam 2021 : केंद्र सरकार दो दिन में लेगी...

CBSE, ICSE 12Th Exam 2021 : केंद्र सरकार दो दिन में लेगी 12वीं की परीक्षा पर अंतिम निर्णय, सुप्रीम कोर्ट से इसलिए मांगा समय

NEW DELHI : CBSE और ICSE की 12वीं की परीक्षाओं को निरस्त करने के मामले में आज भी कोई Decision नहीं आ सका।

सुप्रीम कोर्ट ने स्थगित की मामले की सुनवाई:

बता दें की Supreme Court ने मामले की सुनवाई गुरुवार के लिए Postponed कर दी है।

Supreme Court में सुनवाई के दौरान केंद्र सरकार ने Final Decision लेने के लिए गुरुवार यानी 3 जून 2021 तक का समय मांग लिया।

सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार को इसलिए दिया समय:

Supreme Court ने सरकार को समय देते हुए कहा कि अगर सरकार Previous Year की नीति से अलग नीति अपनाती है तो उसका कारण बताना होगा।

बताते चलें की दाखिल याचिका में COVID-19 महामारी को आधार बनाते हुए 12वीं की परीक्षाएं Cancel करने की मांग की गई है।

केंद्र सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में यह कहा:

Supreme Court में केंद्र सरकार ने कहा कि वह दो दिनों में CBSE और ICSE बोर्ड की 12वीं की परीक्षा

आयोजित करने या Cancel करने पर Final Decision लेगी और अदालत के समक्ष अपना निर्णय गुरुवार यानी 3 जून 2021 तक पेश करेगी।

वहीं, केन्द्रीय शिक्षा मंत्रालय(Union Ministry of Education) के साथ High Level Meet में कुछ राज्यों ने परीक्षा कराने का समर्थन किया है लेकिन कुछ राज्य इसके विरोध में हैं।

इसके अलावा छात्रों का एक समूह भी 12वीं की परीक्षा Cancel करने की मांग कर रहा है।

25 जुलाई के बाद परीक्षा संभव:

आपको बता दें की CBSE 12वीं की बोर्ड परीक्षा को लेकर अब कोई भी एलान Supreme Court का रुख देखने के बाद ही होगा।

लेकिन केन्द्रीय शिक्षा मंत्रालय(Union Ministry of Education) परीक्षा से जुड़ी अपनी तैयारियों को अंतिम रूप देने में जुटा हुआ है।

इसने PMO कार्यालय के साथ भी इसे लेकर एक High Level Meet हुई है।

गौरतलब है कि केन्द्रीय शिक्षा मंत्रालय (Union Ministry of Education) ने इस बीच CBSE 12वीं की बोर्ड परीक्षा से जुड़ी तैयारियों को लेकर जो Plan तैयार किया है,

उसके तहत CBSE 12वीं की बोर्ड परीक्षा 25 July, 2021 के बाद कराई जा सकती है।

RELATED ARTICLES
S.K. JAIN
S.K. JAINhttps://nearnews.in/
एस.के. जैन Near News में सीनियर एडिटर हैं और विभिन्न प्रकार के नौकरी, एडुकेशन विषयों जैसे लेटेस्ट सरकारी नौकरी, यूनिवर्सिटी न्यूज व अन्य कैरियर से सम्बंधित न्यूज लिखते हैं। ये लेटेस्ट नौकरी व कैरियर से परिचित रहना पसंद करते हैं। इन्हें [email protected] पर संपर्क किया जा सकता है।
Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Copyright © 2022 All Rights Reserved.