PATNA: बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने 31वीं न्यायिक सेवा सेवा मुख्य (WRITTEN) प्रतियोगिता परीक्षा का “EXAM SCHEDULE” जारी कर दिया है।
परीक्षा 8 अप्रैल से:
BPSC की ओर से न्यायिक सेवा सेवा मुख्य प्रतियोगिता परीक्षा का आयोजन 8 अप्रैल 2021 से 12 अप्रैल 2021 तक दो शिफ्टों में किया जाएगा।
बता दें कि “FIRST SITTING” सुबह 10:00 AM बजे से दोपहर 1:00 PM बजे तक होगी और “SECOND SITTING” दोपहर 2:00 PM बजे से शाम 5:00 PM बजे तक होगी।
यहां देखें परीक्षा कार्यक्रम:

25 मार्च से डाउनलोड करें एडमिट कार्ड:
BPSC ने नोटिस जारी कर बताया है कि न्यायिक सेवा सेवा मुख्य प्रतियोगिता परीक्षा के अभ्यर्थी अपने “ADMIT CARD” 25 मार्च से ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर डाउनलोड कर सकेंगे।
यह भी बताया गया है कि उम्मीदवारों को “POST-OFFICE” के माध्यम से “ADMIT CARD” नहीं भेजा जाएगा।
6 दिसंबर को आयोजन किया गया था न्यायिक सेवा (प्रारंभिक) परीक्षा:
आपको बता दें कि “बिहार न्यायिक सेवा परीक्षा 2020 (प्रारंभिक)” का आयोजन 06 दिसंबर 2020 को राज्य के 06 जिलों में किया गया था।
- LDC Recruitment 2021: इन पदों पर निकली वैंकेसी, 12वीं पास करें आवेदन, 60 हजार से अधिक मिलेगी सैलरी
- SSC ने बताया, इस तारीख को जारी होगा जीडी कॉनसटेबल भर्ती का नोटिफिकेशन
- BPSC ने निकाली असिस्टेंट ऑडिट ऑफिसर पदों पर वैकेंसी, इस तारीख से करें ऑनलाइन अप्लाई
आपको बता दें कि इस परीक्षा में कुल 15360 अभ्यर्थियों ने भाग लिया था। जिसमें 2379 अभ्यर्थियों को सफल घोषित किया गया है।
अन्य महत्वपूर्ण खबरों से अपडेटेड रहने के लिए यहां क्लिक कर हमें Follow करें