पटना: BCECEB की ओर से “Bihar ITI Entrance Exam 2020” शुक्रवार को यानि आज आयोजित होगी.
“Bihar ITI Entrance Exam 2020” के लिए राज्य भर में 487 परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं।
वहीं इस परीक्षा में 1,95, 446 परीक्षार्थी शामिल होंगे.
परीक्षा प्रथम पाली सुबह 11:00 बजे से दोपहर 1:15 बजे तक होगी.
BCECEB ने बताया की “Bihar ITI Entrance Exam 2020” के लिए COVID-19 को लेकर भारत सरकार व राज्य सरकार एवं पर्षद द्वारा जारी गाइडलाइन का पालन किया जायेगा.
महत्वपूर्ण बातें:
- परीक्षा केंद्र पर निर्धारित समय से कम से कम आधे घंटे पहले पहुंच जाएं।
- परीक्षार्थी मास्क पहनकर परीक्षा केंद्र पहुंचे।
- 50ml का हैंड सैनिटाइजर अवश्य ले जाएं।
- परीक्षा हॉल में मोबाइल, कैल्कुलेटर, ATM कार्ड, घड़ी लेकर न जाएं।
- परीक्षार्थी को परीक्षा हॉल में प्रवेश से पहले थर्मल स्क्रीनिंग होगी।