Wednesday, May 31, 2023

Career Options : समाज सेवा के साथ चाहते हैं अच्छी कमाई, तो NGO में ऐसे बनाएं अपना करियर, जानें कोर्स, कमाई और टॉप संस्थान की पूरी डीटेल

SHARE

Career in NGO : आजकल समाज सेवा के क्षेत्र में करियर (Career In Social Service) की अपार

संभावनाएं हैं. ऐसे युवा जो नीरस दिनचर्या पसंद नहीं करते और लीक से हटकर कुछ नया करना चाहते हैं, उनके लिए

________________________
लेटेस्ट सरकारी जॉब, फायदेमंद योजनायें और स्कॉलरशिप की जानकारी से अपडेटेड रहने के लिए नीचे बताये निर्देशों को फॉलो करें :-

Join Whatsapp GroupJoin Now
Official FacebookJoin & Follow
Follow on GoogleClick On Star

NGO Management एक बेहतरीन करियर विकल्प (Best Career Option) है. यह एक ऑप्शन है जो

समाज सेवा (Social Service) के साथ एक बेहतरीन करियर (Best Career) की गारंटी देता है. भागदौड़ भरी

लाइफ और सामाजिक स्तर पर हुए बदलावों की वजह से इन दिनों Social Work एक Full Time Career

विकल्प बन गया है. अगर आप भी इस फील्ड में करियर बनाना चाहते हैं तो NGO Management कोर्स करने के

बाद Govt. और Private संस्थानों में नौकरी करते हुए समाज सेवा के साथ अच्छी कमाई कर सकते हैं।

बता दें की NGO Management कोर्स BA, MA, MSc, MBA & Certificate Courses के तौर पर

ऑफर किया जाता है जिसे Regular या Distance लर्निंग के माध्यम से पूरा किया जा सकता है।

What is NGO Management?

आपको बता दें की NGO Management एक ऐसा कोर्स है जो सामाजिक कार्य (Social Work) को करियर

बनाने के इच्छुक उम्मीदवारों को Trained करता है. कोर्स का फोकस पर्यावरण, स्वास्थ्य, शिक्षा, सामाजिक सेवाओं

और Community Development आदि टॉपिक्स पर होता है. कोर्स फीस आमतौर पर बहुत कम होती है।

वहीं कई संस्थान फ्री कोर्स भी ऑफर (Free Course Offers) करते हैं. इच्छुक उम्मीदवार फ्री कोर्स करके के

बाद भी इस फील्ड (Career In Social Service) में अपना करियर शुरू कर सकते हैं।

NGO Management Eligibility:

बता दें की NGO Management में कई लेवल के कोर्स ऑफर किए जाते हैं, जिसके लिए Minimum पात्रता

मानदंड अलग-अलग हैं. Under Graduate यानि UG या सर्टिफिकेट कोर्स के लिए उम्मीदवार को किसी मान्यता

प्राप्त बोर्ड या University से किसी भी स्ट्रीम में न्यूनतम 50% अंकों के साथ 12वीं/इंटर पास होना चाहिए।

वहीं स्नातकोत्तर यानि P.G. कोर्स के लिए Social Work या सबंधित फील्ड में ग्रेजुएशन की डिग्री आवश्यक है.

NGO Management में एमबीए (MBA) करने के लिए उम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त University से

50 प्रतिशत अंकों के साथ Social Work में अनुभव यानि Experience होना चाहिए. उम्मीदवार की सफलता

Communication Skills, सामाजिक कार्यों के प्रति समर्पण और पर्यावरणीय हितों की रक्षा की प्रबल भावना

पर निर्भर करती है. बताते चलें की इस फील्ड (Career in NGO Management) में समाज सेवा और सहानुभूति

की भावना के अलावा, प्रबंधकीय कौशल, नेतृत्व क्षमता जैसे गुणों को होना भी जरूरी है।

यह भी पढ़े :  Bihar DElEd Admit Card 2023 Download : अभी अभी बिहार D.El.Ed प्रवेश परीक्षा 2023 का एडमिट कार्ड जारी, ऐसे करें फटाफट चेक व डाउनलोड

NGO Management Course:

आपको बता दें की इस सेक्टर (Career in NGO Management) में जॉब स्कोप लगातार बढ़ रहा है.

आजकल कई संस्थानों और यूनिवर्सिटीज में Social Work से जुड़े कोर्स करवाए जा रहे हैं. कोर्स के लिए चयन

का प्रमुख आधार Entrance Exam है जिसमें लिखित परीक्षा, ग्रुप डिस्कशन और पर्सनल इंटरव्यू (Written

Test, Group Discussion and Personal Interview) शामिल हैं. हालांकि अलग-अलग संस्थानों

की चयन प्रक्रिया में अंतर होता है जिसे संबंधित संस्थान की वेबसाइट पर देखा जा सकता है।

कुछ प्रमुख कोर्सेज निम्नलिखित हैं:

◆ Certificate Course in NGO Management

◆ Diploma in NGO Managemenrt

◆ Bachelor of Social Work)

◆ Master of Social Work

◆ PGDM in NGO Management

◆ MBA NGO Management

Career Prospects:

बता दें की NGO Management कोर्स पूरा करने के बाद उम्मीदवारों को National और International

लेवल के NGO में काम करने का अवसर मिलता है. Health Care, AIDS Awareness Projects,

Women’s Related Projects, Child Abuse Prevention Committee, Drug Rehabilitation

Centers, Street Children Education Campaign, Juvenile Centers जैसे किसी भी

सेक्टर में जॉब आसानी से मिल जाते हैं। (Career in NGO Management).

बता दें की आजकल अवेयरनेस प्रोजेक्ट, ग्रामीण स्वास्थ्य कार्यक्रम आदि में काम के अवसर बढ़ रहे हैं. इसलिए

देशभर में फैले NGOs और Charitable Trusts के अलावा Ministry Of Youth Affairs में NGO

Manager, Project Co-ordinator, NGO Human Resource, Finance Manager जैसे कई पदों पर

काम किया जा सकता है. यूनिसेफ (UNICEF), यूनाइटेड नेशन्स (UN), यूनेस्को (UNESCO), नाटो (NATO),

वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गनाइजेशन (WHO) जैसी इंटरनेशनल संस्थाएं काफी अच्छा सैलरी पैकेज ऑफर करती हैं।

कितनी होगी कमाई?

आपको बता दें की NGO Management और सोशल वर्क के क्षेत्र में उम्मीदवार की Salary उसकी योग्यता के

आधार पर तय होती है. Top Level के नियोक्ता अच्छी Salary ऑफर करते हैं. करियर की शुरुआत में 20 से 25

हजार रुपये प्रति माह मिल जाते हैं. कुछ सालों के अनुभव होने के बाद 50,000 रुपये से 75,000 रुपये प्रति माह

की सैलरी मिल जाती है. टॉप लेवल पर एक से डेढ़ लाख रुपये महीने की Salary ऑफर की जा सकती है।

NGO Course Top Institutes:

◆ Tata Institute of Social Sciences, Mumbai

◆ Delhi University, Delhi

◆ Madurai Kamaraj University, Madurai Tamil Nadu

◆ Annamalai University, Annamalai Nagar, Tamil Nadu

◆ Lucknow University, Lucknow

◆ Center of Social Initiative and Management, Hyderabad

◆ Xavier Institute of Social Sciences, Ranchi

◆ Institute of Rural Management, Anand

◆ Kurukshetra University, Haryana

◆ University of Rajasthan, Udaipur

◆ Panjab University, Patiala

◆ Indian Entrepreneurship Development Institute, Gujarat

◆ Jamia Millia Islamia, New Delhi

◆ Rabindra Bharati University, Kolkata

◆ The Global Open University, Nagaland

◆ Indira Gandhi National Open University (IGNOU), IGNOU New Delhi

Related Articles

Stay Connected

52,251FansLike
3,026FollowersFollow
27,905SubscribersSubscribe

Business

NAUKRI

ASTROLOGY

error: Copyright © 2022 All Rights Reserved.