MUZAFFARPUR: आरडीएस कॉलेज ने बुधवार को स्नातक पार्ट- वन (सत्र 2019-22) के छात्र-छात्राओं के लिए विलंब शुल्क के साथ रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरने की तिथि जारी कर दी.
आरडीएस कॉलेज के प्राचार्य डॉ. ओम प्रकाश सिंह ने बताया की जो भी छात्र- छात्राएं किसी कारणवश अब तक अपना रजिस्ट्रेशन फॉर्म नहीं भर पाये हैं,
वे 1000/- रूपये विलंब शुल्क के साथ 11 दिसंबर तक रजिस्ट्रेशन फॉर्म भर कर कॉलेज के काउंटर पर जांच कराकर जमा करा दें।
स्नातक पार्ट- वन में रजिस्ट्रेशन के लिए आवश्यक कागजात:
1. इंटर का मार्क्सशीट की छायाप्रति।
2. इंटर का एडमिट कार्ड की छायाप्रति।
3. आधार कार्ड की छायाप्रति।
4. एडमिशन चालान की छायाप्रति।
यहां देखें रजिस्ट्रेशन शुल्क की राशि:
BSEB Students: | 1350/- |
Other Board Students: | 1150/- |
अपना विज्ञापन लगवाने के लिए – यहां क्लिक करें
इसी तरह की अन्य महत्वपूर्ण खबरें पाने के लिए ग्रुप को Join कर पेज को LIKE जरूर करें
FB Group : JOIN | FB Page : Click Here