PATNA: केंद्रीय चयन पर्षद (सिपाही भर्ती) की ओर से लिखित परीक्षा से पहले ही 27 हजार से अधिक ‘Online Application Form’ को रद्द कर दिया गया है।
इन पदों पर होनी है बहाली:
बता दें कि केंद्रीय चयन पर्षद की ओर से बिहार पुलिस, बीमपी, रिजर्व वाहिनी, बिहार राज्य औधोगिक सुरक्षा में सिपाही के 8,415 पदों पर बहाली की जानी है।
लिखित परीक्षा 14 और 21 मार्च को:
इन पदों पर बहाली के लिए लिखित परीक्षा 14 और 21 मार्च को आयोजित की जाएगी।
13 नवंबर से शुरू हुई थी ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया:
बता दें कि सिपाही बहाली के लिए ‘Online Apply’ की प्रक्रिया 13 नवंबर 2020 से शुरू हुई थी।
- रेलवे ग्रुप- डी परीक्षा की संभावित तिथि जारी, 1 लाख से अधिक पद के लिए होगी भर्ती, यहां पढ़ें सबकुछ
- Bihar Police Recruitment 2021: बिहार पुलिस में 2380 पदों पर भर्ती, 69100 तक सैलरी, यहां से करें आवेदन
- प्रथम इंटर स्तरीय संयुक्त मुख्य परीक्षा का रिजल्ट जारी, अभ्यर्थी यहां से डाउनलोड करें अपना रिजल्ट
ऑनलाइन आवेदन रद्द होने का यह वजह:
केंद्रीय चयन पर्षद की ओर से मिली जानकारी के अनुसार, सिपाही बहाली के लिए कुल 27,069 ‘Online Application Form’ रद्द हुए हैं।
इनमें से 15,054 आवेदकों ने ‘Online Registration’ कराया, मगर ‘Online Application Form’ फॉर्म नहीं भरा।
10,600 ऑनलाइन आवेदन ऐसे थें जिन्होंने अभ्यर्थी खुद ही ‘Online Application Form’ को रद्द कर दिया है।
इसके अलावा 1,415 आवेदन ऐसे रहे जिन्होंने एक से अधिक ‘Online Application Form’ भरा था या उनकी तस्वीर और हस्ताक्षर स्पष्ट नहीं थें।
ऐसे में इनका ‘Online Application Form’ को भी रद्द कर दिया गया है।