बिहार बोर्ड ने इंटर में नामांकन के लिए Online आवेदन की तिथि जारी कर दी है।
इंटर में नामांकन के लिए 1 से 10 July तक Online आवेदन लिये जाएंगे।
Online आवेदन OFSS(Online Facilitation System For Student) के माध्यम से लिये जाएंगे। इक्छुक विद्यार्थी Online आवेदन कर सकते हैं।
Online आवेदन करने के लिए बिहार बोर्ड की OFSS Website पर जाकर कर सकते हैं। Online आवेदन करते समय छात्रों को 300 शुल्क चुकाने होगें। बिना आवेदन शुल्क के आवेदन मान्य नहीं होगा।
फॉर्म भरने के बाद विद्यार्थी के Mobile No. तथा E-Mail पर एक User-Id और Password मिलेगा।
Board की मानें तो एक E-mail id और एक Mobile No. पर एक ही आवेदन किया जा सकेगा।
इस लिंक के माध्यम से कर सकेंगे आवेदन : (adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({}); Click Here
प्रोपेक्ट्स डाऊनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें : (adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({}); Link – Click Here
विद्यार्थी पोस्पेक्टस को पढ़कर आवेदन करने की प्रकिया, आरक्षण की प्रकिया तथा चयन की प्रकिया के बारें में जान पायेंगे।