Darbhanga: राज्य के विभिन्न B.Ed. कॉलेजों में एडमिशन के लिए LNMU, Darbhanga पहले चरण की “Counciling” के आधार पर “Final College Allotment List” शुक्रवार को यानि आज वेबसाइट पर जारी करेगी।
“Final College Allotment List” के जारी होने के बाद संबंधित विश्वविद्यालयों में प्रमाणपत्रों की जांच 9 से 12 नवंबर तक होगी।
आपको बता दें की LNMU, Darbhanga पहले चरण में एडमिशन लेने वाले छात्रों की स्थिति एवं खाली सीटों की संख्या 28 नवंबर को वेबसाइट पर जारी करेगी।
Bihar University News + Sarkari Naukri + Scholarship + Important News पाने के लिए ग्रुप को JOIN कर पेज को LIKE करें
Whatsapp Group : JOIN | Telegram : JOIN
FB Group : JOIN | FB Page : Click Here
इसके बाद अगले चरण के लिए “Counciling” की प्रक्रिया शुरू होगी।
बीएड के राज्य नोडल पदाधिकारी प्रो.अजीत कुमार सिंह ने पत्र जारी कर बताया की तकनीकी कारणों से वेबसाइट 30 अक्टूबर से 1 नवंबर तक बंद था।
इसके बाद समस्याओं का समाधान कर कॉलेजों की “Revised College Allotment List” वेबसाइट पर जारी की गई है।
उन्होंने विद्यार्थियों को कहा गया है कि वे वेबसाइट पर फिर से “User Id” एवं Password” डालकर Login कर फिर से चयनित कॉलेज देख लें।
यदि वे पहले “Payment” कर चुके हैं तो दोबारा “Payment” नहीं करना होगा। उन्हें “Accept and Go to Pay” पर क्लिक करना होगा।
जिन छात्र-छात्राओं ने “Online Fee Payment” कर चुके है। लेकिन, चयनित कॉलेज में नामांकन नहीं लेना चाहते हों तो उन्हें “Consider for Next Counciling” पर क्लिक करना होगा।
यदि “Second” और Third Round” चरण की “Counciling” के लिए चयनित कॉलेज को वे स्वीकृत नहीं करेंगे तो
उनकी ओर से “Online Payment” की गई राशि “Third Round” की काउंसिलिंग के बाद लौटा दी जाएगी।
अपना विज्ञापन लगवाने के लिए – यहां क्लिक करें