PNB CSP Online Apply 2023 : दोस्तों क्या आपको पता है की PNB CSP Online Apply के तहत पंजाब
नेशनल बैंक (Panjab National Bank- PNB) ग्राहक सेवा केन्द्र खोल कर ₹15000 तक की राशि कमा सकते
है। योग्य एवं इच्छुक युवा अपना खुद का बिजनस करके खुद का मालिक बनने का सपना (Dream Of Being
________________________
गवर्नमेंट जॉब की जानकारी चाहिए तो बिना देरी किये Telegram और Whatsapp Group जॉइन करें
Whatsapp Group | Click Here |
Telegram | Join Now |
Official Facebook | Join & Follow |
Follow on Google | Click Now |
My Own Boss) पूरा कर सकते है। PNB बैंक का CSP लेने के लिए आवेदक को सर्विस रीक्वेस्ट (Service
Request) भेजने की पूरी प्रक्रिया Online के माध्यम से कर सकते है जिसका Direct Link नीचे दिया गया है।
PNB CSP Online Apply 2023 : क्या है?
पंजाब नेशनल बैंक (Panjab National Bank- PNB) ग्राहक सेवा केन्द्र (CSP) केवल ऐसे ग्रामीण इलाकों के
लिए है जहा पर बैंक की सेवा उपलब्ध नहीं होती है इसलिए Panjab National Bank CSP ग्रामीण इलाकों में
प्रदान किए जाते हैं जहां पर सभी ग्राहक PNB बैंक की सेवाओं का लाभ आसानी से उठा सकते हैं।
योग्य एवं इच्छुक युवा अब Panjab National Bank CSP खोल कर अपने सपने को पूरा कर सकते है और
अपनी आर्थिक स्तिथि को ठीक कर सकते है जिससे भारत में बेरोजगारी की समस्या दूर होगी। आपको बताते चलें
PNB CSP आपको किस प्रकार से खोलना है और जरूरी दस्तावेज लाभ योग्यता आदि के बारे में विस्तार से जानने
के लिए इस PNB CSP Online Apply पोस्ट को अंत तक पढें जिससे आपको सारी जानकारी मिल सके।
PNB CSP Online Apply 2023 : उद्देश्य
अगर आप भी पंजाब नेशनल बैंक ग्राहक सेवा केन्द्र यानि PNB CSP खोलना है तो आवेदक अपना आवेदन
Online के माध्यम से कर सकते है। PNB CSP खोलकर आप अपने नजदीकी ग्रामीण लोगों को बैंकिंग सेवाएं देंगे।
दोस्तों आपको बताते चलें की 2014 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा चलाई गई Pradhan Mantri Jan Dhan
Yojana से प्रत्येक गांव के व्यक्ति का जनधन खाता खोला गया था ज्यादा से ज्यादा खाते Panjab National Bank
में ही खोले गए थे जिसके तहत सभी लोग Banking सेवाओं से जुड़कर वित्तीय सेवाओं का लाभ उठा सकते है।
PNB CSP Online Apply 2023 : पात्रता
◆ PNB CSP Online Apply के लिए आवेदक मूल रूप सें भारत का निवाशी होना चाहिए।
◆ PNB CSP Online Apply के लिए आवेदक की उम्र कम-से-कम 21 वर्ष होनी चाहिए।
◆ आवेदक को कम्प्यूटर का सामान्य ज्ञान (General Knowledge Of Computer) होना चाहिए।
◆ आवेदक का कोई भी बैंक का डिफॉल्टर (Bank Defaulter) नहीं होना चाहिए।
◆ PNB CSP प्वाइंट लेने वाले को मैट्रिक या उससे ज्यादा पढ़ा लिखा होना चाहिए।
PNB CSP Online Apply 2023 : जरूरी कागजात
◆ आवेदन पत्र विधिवत हस्ताक्षरित,
◆ 10 पासपोर्ट आकार की रंगीन,
◆ शैक्षिक प्रमाण पत्र मैट्रिक,
◆ PAN Card (अनिवार्य),
◆ Aadhaar Card (अनिवार्य),
◆ Voter ID Card,
◆ Driving License,
◆ दुकान समझौता,
◆ IIBF Certificate,
◆ चरित्र / पुलिस सत्यापन प्रमाणपत्र,
◆ नाम, पता, मोबाइल नंबर और दो संदर्भों के हस्ताक्षर,
PNB CSP Online Apply 2023 : जरूरी उपकरण
बताते चलें पंजाब नेशनल बैंक ग्राहक सेवा केन्द्र (PNB CSP) खोलकर आप भी ₹25000 Monthly कमा
सकते है। पंजाब नेशनल बैंक ग्राहक सेवा केन्द्र PNB CSP Registration खोलने के लिए कुछ जरूरी
उपकरण (Essential Equipment) की जरूरत होगी जिसे नीचे पूरे विस्तार से बताया गया है।
◆ Internet Connection की उचित व्यवस्था होनी चाहिए।
◆ Biometric Device होनी चाहिए।
◆ इनवर्टर सह बिजली की व्यवस्था होनी चाहिए।
◆ एक दुकान होना चाहिए।
◆ Computer या Laptop होना चाहिए।
◆ एक प्रिंटर (Printer) होना चाहिए।
◆ Computer का बेसिक जानकारी होना चाहिए।
PNB CSP Online Apply 2023 : आवेदन प्रक्रिया
● सबसे पहले आपको PNB की ऑफिसियल वेबसाईट पर जाना होगा। Click Here
● इसके बाद होम पेज पर ही Non PNB Customer के सब टैब पर आए।
● इसके बाद Partnership With Us के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
● इसके बाद आपके सामने स्क्रीन पर Service Request Form खुलेगा।
● आवेदक अब इस Service Request Form को सही सही भर लें।
● आवेदक अब इसमे मांगे गए सभी Documents को स्कैन करके अपलोड कर दें।
● इसके बाद आवेदक Submit के विकल्प पर क्लिक करके Service Request Form को Submit कर दें।
● आवेदन हो जाने के बाद आपको Panjab National Bank- PNB से संपर्क करना होगा।
________________________
गवर्नमेंट जॉब की जानकारी चाहिए तो बिना देरी किये Telegram और Whatsapp Group जॉइन करें
Whatsapp Group | Click Here |
Telegram | Jon Now |
Official Facebook | Join & Follow |
Follow on Google | Click Now |