Instagram Earning : Meta एक नया टू लेकर आया है जिसकी मदद से अब कंटेंट क्रिएटर्स Instagram पर
अच्छी खासी कमाई कर सकते हैं यह Tool बेहद ही खास है इसके बारे में आज हम आपको बताने जा रहे हैं।
________________________
लेटेस्ट सरकारी जॉब, फायदेमंद योजनायें और स्कॉलरशिप की जानकारी से अपडेटेड रहने के लिए नीचे बताये निर्देशों को फॉलो करें :-
Join Whatsapp Group | Join Now |
Official Facebook | Join & Follow |
Follow on Google | Click On Star |
Content Creators को मिलेगा कमाई का मौका:
बता दें की मेटा (Meta) की तरफ से जानकारी दी गई है कि कंपनी Instagram में कई नए फीचर्स को शामिल कर
रही है, ये फीचर्स आम नहीं हैं बल्कि इनसे Content Creators को कमाई का मौका मिलेगा. वैसे तो मेटा
(Meta) कंपनी ने कई नए फीचर्स शामिल किए हैं लेकिन इनमें से एक Tool ऐसा भी है जो Digital Collectibles
के व्यापार की सुविधा देता है जिससे कंटेंट क्रिएटर्स कमाई (Content Creators Earning) कर पाएंगे।
Content Creators को खरीदने पड़ेंगे NFTs:
बता दें कि Instagram यूजर्स जल्द ही Content Creators को सपोर्ट भी कर पाएंगे और इसके लिए उन्हें
क्रिएटर्स के नॉन फंजीबल टोकन्स (NFTs) खरीदने पड़ेंगे. United States Of America में क्रिएटर्स के एक छोटे
समूह के साथ नए फीचर्स का Testing किया जाएगा और ये जानकारी Meta कंपनी की तरफ से दी गई है।
आपको बता दें कि कुछ समय बाद (After Some Time) ही ये फीचर बाकी देशों में भी शुरू किया जाएगा।
Meta यूजर्स के लिए ला रहा है ये सुविधा:
आपको बता दें कि Meta अपने Social Media ऐप उपयोगकर्ताओं को कमाई करवाने के लिए और ज्यादा
सुविधाएं दे रहा है क्योंकि यह TikTok और अन्य प्लेटफॉर्म्स को कड़ी टक्कर (Hard Hit) देना चाहता है।
Meta ने बताया कि यह इस बदलाव के साथ संयुक्त राज्य में सभी क्रिएटर्स इंस्टाग्राम मेंबरशिप (Instagram
Membership) तक पहुंच बना पाएंगे साथ ही साथ अच्छी कमाई (Earn Money) कर पाएंगे।
Content Creators को मिल गया पैसे कमाने का एक नया तरीका:
आपको बता दें कि ये Reels से शुरू होकर Instagram पर उपहार भी पेश कर रहा है, इसलिए Content
Creators को अब अपने फैन बेस से पैसे कमाने (Earn Money) का एक नया तरीका मिल गया है।
Meta कंपनी Facebook Profile के लिए एक प्रोफेशनल मोड भी लॉन्च कर रही है, जो क्रिएटर्स को
अपनी Personal Facebook Profile को मेंटेन करते हुए सार्वजनिक उपस्थिति बनाने की Permission देगा।