IPPB CSP Online Apply 2023 : इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक (India Post Payment Bank- IPPB) के तरफ
से ग्राहक सेवा केंद्र (Customer Service Point- CSP) संचालित करने की सुविधा प्रदान की जा रही हैं।
________________________
लेटेस्ट रोजगार समाचार और स्कॉलरशिप न्यूज़ से अपडेटेड रहने के लिए इस ग्रुप में अभी जुड़े. (अगर आप टेलिग्राम नहीं चलाते हैं तो फेसबुक को फॉलो करें, ताकि बिहार की कोई नौकरी नोटिफिकेशन न छूटे)
Whatsapp Group | Join Whatsapp |
Join & Follow | |
Telegram Group | Join Now |
Follow on Google | Click On Star |
IPPB CSP Online Apply 2023 : क्या है?
अगर आप शिक्षित (Educated) हैं और बेरोजगार बैठे हुए हैं तो आप IPPB के तरफ से India Post Payment
Bank- IPPB CSP खोलने की सुविधा का लाभ उठाकर अपना खुद का बिज़नेस शुरू (Own Business Start)
कर सकते हैं। बता दें CSP यानी Customer Service Point जिसका मतलब होता हैं की वैसा स्थान जहाँ पर
एक भी बैंक नहीं हैं वैसे स्थान पर Mini Bank खोलकर संचालन करना , जिसके माध्यम से अगर किसी भी लोगों
को से जुड़ी (Bank Related) कोई भी काम होती हैं तो उन्हें कही और जाने की जरुरत नहीं पड़ेगी।
आपको बताते चलें की CSP खोलने के लिए India Post Payment Bank- IPPB की तरफ से सम्पूर्ण मान्यता
प्राप्त दी गयी हैं। अगर आप भी India Post Payment Bank- IPPB का CSP लेना चाहते हैं तो इसके लिए
आपको Online के मध्यम से Apply करना होगा। India Post Payment Bank के CSP में आवेदन करने के
बाद आप जो लोगो को सुविधाएँ प्रदान करेंगे उससे आपकी अच्छी कमाई (Bumper Earn Money) हो जाएगी।
IPPB CSP Online Apply 2023 : मिलने वाले लाभ
● India Post Payment Bank- IPPB का CSP लेने के बाद ग्राहकों का बैंक खाता खोल्स सकते हैं।
● IPPB का CSP लेने के बाद बैंक खाता से पैसो का लेन देन (Money Transaction) कर सकते हैं।
● जितनी भी सुविधा Bank प्रदान करती हैं आप भी उतनी ही सुविधा Customer को प्रदान कर सकते हैं।
● इसके तहत आप डाक टिकट या अन्य तरह के स्टेशनरी सामान (Stationery Items) को बेच सकते हैं|
● जो भी नयी नयी सुविधा बैंक में आएगी आप उसे ग्राहकों (Customers) तक पंहुचा सकते हैं।
● India Post Payment Bank- IPPB का CSP लेने के बाद आप एजेंट बनकर भी काम कर सकते हैं।
IPPB CSP Online Apply 2023 : पात्रता
● सेवानिवृत्त बैंक कर्मचारी
● सेवानिवृत्त शिक्षक
● सेवानिवृत्त सरकारी कर्मचारी और पूर्व सैनिक
● पढ़े-लिखे बेरोजगार युवा
● किराना स्टोर/मेडिकल/उचित मूल्य की दुकानों के मालिक
● भारत सरकार (भारत सरकार) / बीमा कंपनियों के एजेंट
● पेट्रोल पंप के मालिक
● CSC चलाने वाला व्यक्ति
● वैसे व्यक्ति जो बैंक से जुड़ा हुआ हो ,आदि
IPPB CSP Online Apply 2023 : योग्यता
● Online Apply करने के लिए आवेदक के पास छोटा सा दुकान या साइबर कैफ़े (Cyber Cafe) होना चाहिए।
● आवेदक का दुकान ग्रामीण या शहरी क्षेत्र (Rural Or Urban Area) में होना चाहिए।
● आवेदक की शैक्षणिक योग्यता (Education Qualification) कम से कम 8वीं पास होनी चाहिए।
● Online Apply करने के लिए आवेदक की आयु कम से कम 18 वर्ष होनी चाहिए।
● आवेदक के पास कोई भी ऐसा Business नहीं होनी चाहिए जिससे की उसकी आमदनी (Income) होती हो।
● आवेदक के पास खुद का एक IPPB बैंक अकाउंट होनी चाहिए।
IPPB CSP Online Apply 2023 : जरूरी कागजात
● आधार कार्ड (Aadhaar Card)
● पैन कार्ड (PAN Card)
● राशन कार्ड (Ration Card)
● बिजली बिल (Electricity Bill)
● पुलिस वेरिफिकेशन (Police Verification)
● फोटो (Photo)
● ईमेल आईडी (Email ID)
● मोबाइल नंबर (Mobile Number)
● आवास प्रमाण पत्र (Residence Certificate)
IPPB CSP Online Apply 2023 : आवेदन कैसे करें?
● सबसे पहले आपको IPPB CSP के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा। Click Here
● IPPB CSP की वेबसाइट पर जाने के बाद आपको Service Request का विकल्प मिलेगा जिसपर आपको क्लिक करना हैं।
● क्लिक करने के बाद आपके सामने IPPB Customers , Non-IPPB Customers के आप्शन दिखाई देंगे।
● फिर आपको उस आप्शन में से Non-IPPB Customers के आप्शन पर क्लिक करना होगा।
● क्लिक करने के बाद आपके सामने तीन आप्शन दिखाई देंगे।
● आपको उस आप्शन में से Partnership With US के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
● क्लिक करने के बाद आपके सामने एक नया पेज खुलकर सामने आएगा जहाँ पर आपका Online Application Form होगा।
● फिर उस Online Application Form में मांगे गए सभी जानकारी को सही सही भरना होगा.
● जानकारी भरने के बाद मांगे गए Document के साथ Online Application Form को जमा कर देना होगा।
● इसके बाद CSP केंद्र प्रदान करने के लिए IPPB के द्वारा आपसे संपर्क किया जायेगा।
● जिसके बाद आपको India Post Payment Bank- IPPB CSP केंद्र प्रदान किया जायेगा।
Follow on Google | Click on Star |