Friday, March 29, 2024
HomeEarn MoneyEarn Money Tips : एयरटेल पेमेंट बैंक CSP के लिए आवेदन कैसे...

Earn Money Tips : एयरटेल पेमेंट बैंक CSP के लिए आवेदन कैसे करें? घर बैठे कमाए ₹5000 रोजाना, जाने पूरी जानकारी

Airtel Payment Bank CSP 2023 : एयरटेल पेमेंट बैंक सीएसपी अप्लाई के तरफ से योग्य एबं इच्छुक व्यक्ति

के लिए Airtel Payment Bank के तरफ से सुनहरा अवसर दिया जा रहा है जिसके तहत आप भी Airtel

सरकारी नौकरी Whatsapp ग्रुप में जुड़े
यहां क्लिक करें

Payment Bank CSP केंद्र खोलकर आप हर महीने ₹25000 से 30000 तक कमा सकते है।

आपको बता दें Airtel Payment Bank CSP लोगों को ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में (Rural And Urban Areas)

बैंकिंग की सेवा पहुँचाने के लिए Airtel Payment Bank CSP केंद्र खोलने का मौका दे रहा है। वहीं योग्य

एवं इच्छुक व्यक्ति (Eligible And Interested Persons) Airtel Payment Bank CSP केंद्र को

खोलने के लिए आवेदक अपना आवेदन ऑनलाईन के माध्यम से यानि Online Apply कर सकते हैं।

Airtel Payment Bank CSP Apply 2023 : क्या है?

आपको बता दें Airtel Payment Bank एक पब्लिक Secter की इंटेक्स कंपनी है जो बहुत सारे लोगों को

बैंकिंग सर्विस और फाइनैन्शल प्रोडक्ट प्रदान करती है। Airtel Payment Bank के तहत सारे काम बहुत ही

अलग होते है। यह एक Virtual Bank की तरह होता है जो Regular Bank से अलग रहते है। आपको बता दें

Airtel Payment Bank से इसमे सारे काम इसके लोग फोन (Smartphone) से ही Access कर सकते है।

इसके साथ ही साथ यह कम पैसे वाले लोगों को बहुत ही अच्छी सुविधा प्रदान भी करती है। Airtel Payment

Bank की सारी सुबिधा केवल उन्हे ही दी जाती है जिनके पास CSP खोलने का Licence होता है। और इसके साथ

ही CSP का Licence उन्हे ही दिया जाता है जो ग्राहकों तक बैंकिंग की सारी सेवा पहुचा सकें।

Airtel Payment Bank CSP 2023 एजेंट : क्या है ?

बताते चलें भारत की सबसे बड़ी कंपनी Airtel ने एक Airtel Payment Bank शुरू किया. जिसके तहत यह

बैंक वर्चुअल बैंक की तरह काम करती है। इस Airtel Payment Bank के सारे स्टाफ सारे काम इसके लोग

फोन (Smartphone) से ही एक्सेस कर सकते है इसके साथ ही साथ यह कम पैसे वाले लोगों को बहुत ही अच्छी

सुविधा (Very Good Facility For Low Budget People) प्रदान भी करती है।

Airtel Payment Bank CSP खोलकर आप ग्राहकों का खाता खुलवाने, पैसा जमा करने, पैसे की निकासी

करने, पैसे को Transfer करने जैसी बहुत सारी काम कर इन लोगों को सेवा प्रदान कर सकते है। जिससे आपको हर

काम पर एयरटेल पेमेंट बैंक (Airtel Payment Bank) की तरफ से कमीशन (Commission) दिया जाता है

जिससे आप हर महीने लगभग 20000 ये 30000 तक की कमाई (Earn Money) कर सकते है।

Airtel Payment Bank CSP Apply 2023 : फायदे

◆ Airtel Payment Bank CSP के तहत ग्राहकों का पैसा निकालने और जमा (Withdraw And Deposit

Money) करने पर आपको Airtel Payment Bank के तरफ से कमीशन भी दिया जाएगा।

◆ Airtel Payment Bank में न्यू अकाउंट खोलवाने पर आपको ₹50 का कमीशन भी दिया जाएगा।

◆ Airtel Payment Bank में खाता खोलवाने से ग्राहक सभी प्रकार के सब्सिडी (Subsidy) ले सकते है।

◆ Airtel Payment Bank मे न्यू अकाउंट खोलवाने पर ग्राहकों को वर्चुयल Debit Card भी दिया जाता है।

◆ Airtel Payment Bank में ग्राहक अधिक से अधिक ₹200000 तक रख सकते है।

Airtel Payment Bank CSP Apply 2023 : कमिशन

बता दें Airtel Payment Bank के तहत Saving Account खोलने पर एजेंट को ₹100 का कमीशन दिया

जाता है इसके बाद ग्राहक का PAN Card अटैच करने पर ₹10 एक्स्ट्रा (Extra) भी दिए जाते है। रेगुलर सेविंग

अकाउंट (Regular Saving Account) खोलने पर एजेंट को ₹200 दिए जाते है जिसके तहत अगर आप

एजेंट (Airtel Payment Bank Agent) बनते है तो आप महीने मे 30000 रु तक की कमाई कर सकते है।

अकाउंट खुलवाने पर अगर ग्राहक दूसरे महीने में Debit Card से अगर कोई लेन देन (Transaction) करता है

तो इससे एजेंट को 20 रु का कमीशन दिया जाता है। इसके साथ ही अगर ग्राहक (Customer) अपने अकाउंट

में पैसे जमा करता है तो उसपर एजेंट को 0.10% का कमीशन (Commission) दिया जाता है।

Airtel Payment Bank CSP Apply 2023 : जरूरी कागजात

◆ आधार कार्ड (Aadhaar Card)

◆ पैन कार्ड (PAN Card)

◆ एयरटेल सीम (Airtel SIM)

◆ ईमेल आइडी (Email ID)

◆ फोटोग्राफ (Photograph)

◆ मोबाईल नंबर (Mobile Number)

Airtel Payment Bank CSP Apply 2023 : आवेदन कैसे करें?

बताते चलें अगर आप भी Airtel Payment Bank CSP केंद्र खोलना चाहते है तो आपको अपने जिला के

एयरटेल के ऑफिस (District Airtel Offices) में जाकर इससे संबंधित सारी जानकारी के बारे मे पता कर

लें। Airtel Payment Bank CSP लेने के लिए  आवेदक के पास lapu Sim का होना अनिवार्य है और

उसके साथ ही आपके पास 100 से 150 स्क्वेर फुट की एक दुकान होनी चाहिए तभी आप Airtel Payment

Bank CSP केंद्र खोल सकते है। आपको बता दें एयरटेल पेमेंट बैंक (Airtel Payment Bank CSP) खोलने के

लिए आवेदक के पास एक बड़ी पूंजी (Applicant Has A Large Capital) का होना जरूरी है। अगर आपके

पास ये सारी चीजे उपलब्ध है तो आप भी Airtel Payment Bank CSP केंद्र खोल सकते है।

Join Job And News Update
WhatsAppTelegram
FacebookInstagram
YouTubeFor Google

RELATED ARTICLES
S.K. JAIN
S.K. JAINhttps://nearnews.in/
एस.के. जैन Near News में सीनियर एडिटर हैं और विभिन्न प्रकार के नौकरी, एडुकेशन विषयों जैसे लेटेस्ट सरकारी नौकरी, यूनिवर्सिटी न्यूज व अन्य कैरियर से सम्बंधित न्यूज लिखते हैं। ये लेटेस्ट नौकरी व कैरियर से परिचित रहना पसंद करते हैं। इन्हें [email protected] पर संपर्क किया जा सकता है।
Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Copyright © 2022 All Rights Reserved.