Monday, March 27, 2023

Earn Money Online : बिना पैसा लगाएं Facebook के साथ करें लाखों में कमाई, घर बैठे-बैठे करें यह काम, जाने कैसे?

Online Earning By Facebook : आजकल कई शॉर्ट वीडियो (Short Video) ऐप्स काफी Popular हैं।

वैसे YouTube के अलावा लोग Facebook पर भी काफी वीडियो (Short Video) देखते हैं. अगर आप भी

________________________
लेटेस्ट रोजगार समाचार और स्कॉलरशिप न्यूज़ से अपडेटेड रहने के लिए इस ग्रुप में अभी जुड़े. (अगर आप टेलिग्राम नहीं चलाते हैं तो फेसबुक को फॉलो करें, ताकि बिहार की कोई नौकरी नोटिफिकेशन न छूटे)

Whatsapp GroupJoin Whatsapp
FacebookJoin & Follow
Telegram GroupJoin Now
Follow on GoogleClick On Star

Facebook पर वीडियो देखते या अपलोड करते हैं तो आपके लिए यह खबर काम की है।

फेसबुक पेज से भी कर सकते है मोटी कमाई:

बताते चलें क्या आप जानते हैं कि आपका Facebook Page Monetize कैसे होता है? अगर नहीं, तो आज हम

आपको बताते हैं. अपने Facebook Page को Monetize करने के बाद आप इससे मोटी कमाई भी कर

सकते हैं. बस आपको नियमित (Regular) रूप से Valuable Content पोस्ट करते रहना होगा. आज

यह भी पढ़े :  UPSC Recruitment 2023 : मात्र 25 रुपये में मिलेगी सरकारी नौकरी, फटाफट यहां करें आवेदन, जाने योग्यता और सैलरी

आइए जानते हैं कि फेसबुक पेज मॉनिटाइज (Facebook Page Monetize) कैसे होता है…

Facebook Page Monetize : ये है शर्त!

आपको बताते चलें की फेसबुक से कमाई (Earn From Facebook) करने के लिए सबसे पहले आपको अपना

Facebook Page Monetization को Enable करना होगा, जिसके बाद आपकी विडियोज पर In-Stream

Ads आएंगी और वहां से आप Online Earnings कर सकते हैं. इसके लिए आपको FB Watch पर विडियोज

अपलोड करने होंगे। 10,000 Followers होने के साथ ही आपके अपलोड हुए 3 Minute से ऊपर के Videos

पर जब पिछले 60 दिनों में कम-से-कम 30,000 1 मिनट के views हो जाते हैं तो आपका फेसबुक पेज

मोनेटाइजेशन (Facebook Page Monetization) के लिए Eligible हो जाता है।

Ads चालू करके करें कमाई:

◆ इसके बाद अपना Facebook Creator Studio पर जाएं और बाईं तरफ Monetization के ऑप्शन पर क्लिक करें.

◆ अगर आपका Page Eligible है तो वहां आपको in-Stream Ads का ऑप्शन दिखेगा।

◆ In-Stream Ads को ON करने के बाद आपको अपनी बैंक डिटेल्स देने होगी।

यह भी पढ़े :  Sarkari Naukri 2023 : बिजली विभाग में 10वीं पास के लिए 1500+ पदों पर भर्ती, आवेदन शुरू, मिलेगी 39000 सैलरी

◆ इसी अकाउंट में Facebook से हुई आपकी कमाई आयेगी।

◆ इसके बाद आप अपने सभी पुराने और नए अपलोड होने वाले विडियोज में ads चालू करके फेसबुक से ऑनलाइन अर्निंग्स कर सकते हैं.

In-stream Ads:

◆ इसे enable करने के बाद आपके FB Watch विडियोज पर ads आयेंगे,

◆ और आप Ad Revenue से पैसे कमाना शुरू (Start Earning Money) कर सकते हैं।

Brand Collabs Manager:

◆ अगर आपके 1000 Followers हैं, लेकिन Post Engagement काफी बढ़िया है, तो भी आप ऐसे

Brands से कनेक्ट हो सकते हैं जो आपके साथ Paid Partnership करना चाहते हैं।

◆ फेसबुक पर Brand Collaboration करके भी कमाई की जा सकती है।

Fan Subscriptions:

◆ अगर आपके फेसबुक पेज पर 10,000 Followers हैं तो आप उनसे मंथली Subscriptions भी ले सकते हैं।

जिसके बदले आप उन्हें कुछ Exclusive content देकर खुश कर सकते हैं, Livestream कर सकते हैं. और इस

यह भी पढ़े :  BRABU TDC Part 1 Special Exam : आज से चार केंद्रों पर शुरू होगी स्नातक पार्ट- 1 की विशेष परीक्षा, यहां पढ़ें जरूरी दिशा - निर्देश

प्रकार अपना एक Fan-Base/Community बना कर भी आप Facebook से पैसे कमा सकते हैं।

Instant Articles:

◆ इसके लिए आपके पेज पर 1000 Followers होने चाहिए और आपको एक Blog Website Create

करनी होगी. अपने ब्लॉग पर Instant Articles Approval लेने के बाद आप Facebook Audience

Network के ads लगा सकते हैं. इसके बाद आप जो भी आर्टिकल फेसबुक पर शेयर करेंगे वो Web Browser में

न खुलकर सीधा Facebook App पर ही ओपन होगा. यहां पर FB Ads दिखेंगे और आप पैसे कमा सकते हैं।

कई और भी तरीके हैं:

बताते चलें की Facebook Page से आप कई अलग अलग तरीकों से पैसे (Earn Money) कमा सकते हैं।

इसके लिए आपको किसी खास टॉपिक /Special Topic पर अपना पेज बनाना होगा और लगातार Valuable

Content पोस्ट करते रहना होगा. इसके अलावा फेसबुक पर आप अपना Personal Brand बना कर Online

Coaching सेवा दे सकते हैं. अगर आपकी कोई कम्पनी है तो उसे Promote करके भी आप अपने Customers

बढ़ा सकते हैं और फेसबुक से Indirectly पैसे कमा (Earn Money From Facebook) सकते हैं।)

Related Articles

Stay Connected

52,251FansLike
3,026FollowersFollow
2,201SubscribersSubscribe

Business

NAUKRI

ASTROLOGY

error: Copyright © 2022 All Rights Reserved.