Earn Money From Online : अगर आप अपनी नौकरी (Naukri) या छोटे व्यापार (Small Business)
की कमाई से नाखुश हैं, आप घर से Online काम करके पैसा कामना (Earn Money) की चाह रखते हैं, तो ये
________________________
लेटेस्ट रोजगार समाचार और स्कॉलरशिप न्यूज़ से अपडेटेड रहने के लिए इस ग्रुप में अभी जुड़े. (अगर आप टेलिग्राम नहीं चलाते हैं तो फेसबुक को फॉलो करें, ताकि बिहार की कोई नौकरी नोटिफिकेशन न छूटे)
Whatsapp Group | Join Whatsapp |
Join & Follow | |
Telegram Group | Join Now |
Follow on Google | Click On Star |
पोस्ट आपके काम की साबित हो सकती है. हम आपको इस पोस्ट में पूरी जानकारी देने जा रहे हैं. आखिर कैसे
आप Online घर बैठे हर दिन कुछ काम करके पैसा कमा सकते हैं. बताते चलें की इस काम के लिए आपके पास
सिर्फ़ एक Smartphone या Laptop होना जरूरी है. जोकि आज कल सभी के पास है।
Email तक पढ़ने का पैसा देती है वेबसाइट्स:
आपको बता दें कि कुछ ऐसी Websites है जो आपको Email तक पढ़ने का पैसा देती है. आपको सिर्फ़ भेजे
Email को पढ़ना है, जिसके बदले में आपको पैसा मिलता है. वही कुछ जगह आपको Video बनाकर उसे अच्छे
तरीके से सिर्फ पोस्ट करने पर मोटा पैसा कमाने (Big Earn Money) का अवसर मिलता है।
यूट्यूब (YouTube):
Media Reports के मुताबिक, आप ऑनलाइन YouTube के जरिये पैसा कमा सकते हैं. इसमें आपको
आए दिन नए-नए विषय पर Video बनाकर पोस्ट करनी होती है. जिसे ज्यादातर लोगों तक पहुंचने पर आपको
YouTube की तरफ से पैसा मिलता है. आपको बस इतना करना है कि आपके Video को काफी संख्या में लोग देखें.
यदि आप ऐसा कर पाते है तो आप YouTube के माध्यम से पैसा कमा सकते हैं. इसके लिए आपके पास अच्छा
Communication Skills होना चाहिए, कुछ अच्छे कन्टेंट निर्माता (Good Content Creator) आज
YouTube से हर महीने लाखों की कमाई (Earning Millions Every Month) कर रहे हैं।
पैसा लाइव डॉट कॉम (Paisalive.com):
यह www.Paisalive.com एक वेबसाइट है. इस पर आपको Email पढ़ने के अलावा बाकी लोगों को Invite
करने पर पैसा (Money) मिलता है. इसमें आपको अपना अकाउंट बनाने पर 99 रुपये मिलते हैं. अगर आप अपने
Friends का Account बनवाते हैं, तो भी आपको पैसा मिलेगा. हर Email को पढ़ने के लिए 25 पैसे से 5 रुपया
तक मिलता हैं. Paisalive.com वेबसाइट 15 दिन में एक बार आपको Cheque से Payment करती है।
मैट्रिक्स मेल डॉट कॉम (matrixmails.com):
आपको बता दें यह www.matrixmails.com एक प्रकार की वेबसाइट है. इसकी शुरुआत साल 2002 में हुई,
तब से ये Work कर रही है. इसमें आप Email पढ़ने के अलावा Offers के जरिए, www.matrixmails.com
पर विजिट करके पैसा कमा सकते हैं. बताते चलें की इस www.matrixmails.com के जरिए आप 25 डॉलर से
50 डॉलर तक कमा सकते हैं. इसमें आपको हर रोज 1 घंटे में करीब 3 हजार रुपये तक कमा सकते हैं।
एफिलिएट मार्केटिंग (Affiliate Marketing):
बता दें की Affiliate Marketing का मतलब है किसी दूसरी कंपनी के Product और Service को ऑनलाइन
प्रमोट (Online Promote) करना. इसके लिए आपको कमीशन दिया जाता है. Affiliate Marketing शुरू
करने के लिए किसी निवेश की जरूरत नहीं है. आपको Amazon जैसे प्लेटफॉर्म पर खुद को Register करना है
और उनके प्रोडक्ट को पब्लिसिटी करनी है. कुछ होटल बुकिंग साइट क्रिएटर्स (Booking Site Creators) के
लिए एफिलिएट मार्केटिंग प्लान (Affiliate Marketing Plan) भी ऑफ़र करती हैं।
ऑनलाइन सर्वे (Online Survey):
बताते चलें की Online Survey करके आप अच्छा पैसा कमा सकते है. बिना किसी निवेश (Investment) के
इसकी शुरूआत कर सकते है. Market में ऐसी कई शोध कंपनियां हैं, जो Online Surveys को लेती हैं और उन्हें
लेने वाले लोगों के बदले में Payment करती हैं. आप इसके माध्यम से केवल थोड़े से पैसे कमाने (Earn
Money) की उम्मीद कर सकते हैं, लेकिन आप प्रयास करके अच्छी कमाई (Bumper Earn) कर सकते हैं।
इंस्टाग्राम (Instagram):
बताते चलें की Instagram एक ऑनलाइन पैसा कमाने (Online Earn Money) का बेहतरीन मंच है. जिस पर
आपको फ्री में खाता बनाना है. साथ ही Item बेचना शुरू कर देना है. 130 मिलियन से अधिक लोग Instagram
Shopping का उपयोग कर रहे हैं. जो कि अच्छी कमाई कर रहे हैं. आपको अपने प्रोडक्ट्स की Photo और
Video को पोस्ट करने में क्रिएटिव (Creative) होना पड़ेगा. आपको बता दें की नए लोगों को आकर्षित
(Attract New People) करने के लिए कई रणनीतियों का उपयोग करना होगा।
सेंडर अर्निंग डॉट कॉम (Sendearnings.com):
बता दें की आप Sendearnings.com वेबसाइट पर पहले आपको अपना खाता बनाना है. इसमें आपको हमेशा
Visit करना जरूरी है. अगर 6 महीने तक आप इसे विजिट नहीं करते हैं तो आपका Account Deactivate
हो जाएगा. बता दें यह वेबसाइट एक Email पढ़ने के लिए आपको करीब 1 $ यानी करीब 70 रुपये का भुगतान
करती है. आपको इसमें पैसे (Money) निकालने के लिए कम से कम 2,100 रुपये कमाने पड़ते हैं।
Follow on Google | Click on Star |