Thursday, March 28, 2024
HomeEarn MoneyHow To Become Crorepati : सिर्फ ₹20 रुपए के निवेश से अमीर...

How To Become Crorepati : सिर्फ ₹20 रुपए के निवेश से अमीर बनने का सपना हो सकता हैं पूरा! जानें कहां और कैसे करें निवेश

How To Become Crorepati : आज हर क‍िसी की ख्‍वाह‍िश है करोड़पत‍ि (Millionaire) बनना. यह सुनने में ज‍ितना मुश्‍क‍िल (Difficult) लगता है उतना है नहीं.

यद‍ि आप Regular तौर पर Saving शुरू कर दें तो एक करोड़ नहीं 10 करोड़ का फंड (Fund) तैयार करना भी Easy है।

सरकारी नौकरी Whatsapp ग्रुप में जुड़े
यहां क्लिक करें

वहीं न‍िवेश यानि Investment शुरू करने की कोई Age नहीं होती, आप जब भी शुरू कर दें अच्‍छा ही अच्‍छा है।

60 साल की उम्र में म‍िलेगा 10 करोड़:

अगर आप भी आने वाले Time में आर्थ‍िक रूप से मजबूती (Financially Sound) चाहते हैं,

तो आज से ही न‍िवेश(Investment) शुरू कर दीज‍िए. यह चाहे छोटी रकम (Small Amount) ही क्‍यों न हो.

इस तरह Daily बचाई गई एक छोटी सी रकम (Small Amount) भी आपको उम्र के आख‍िरी पड़ाव (End Of Age) पर अमीर बना (Get Rich) सकती है।

यद‍ि आप Daily 20 रुपये यानी महीने के 600 रुपये न‍िवेश (Investment) करते हैं तो 60 साल की उम्र में 10 करोड़ रुपये के माल‍िक (Owner) बन सकते हैं।

शायद आपको इस पर यकीन(Belief) न हो लेक‍िन यह हकीकत (Reality) है. आइए बताते हैं यह कैसे संभव है?

हर महीने 600 रुपये का न‍िवेश:

बता दें की 10 करोड़ रुपये के फंड के ल‍िए आपको Mutual Fund में न‍िवेश (Investment) करना होगा।

इसमें आपको रेगुलर न‍िवेश(Regular Investment) के लिए एसआईपी (SIP) लेनी होगी।

वहीं SIP में आप कम से कम 500 रुपये महीने से न‍िवेश यानि Investment शुरू कर सकते हैं।

लेक‍िन जैसे क‍ि हमने बताया आपको रोजाना यानि Daily 20 रुपये न‍िवेश (Investment) करने हैं।

यानी आपको हर महीने (Per Month) 600 रुपये की एसआईपी (SIP) लेनी होगी।

वहीं यह‍ न‍िवेश (Investment) आपको 20 साल की उम्र में शुरू करना होगा।

SIP में लगाना होगा पैसा:

आपको बताते चलें की Mutual Fund ने पिछले कुछ सालों में शानदार Return द‍िया है।

कुछ फंड(Fund) ने 12 फीसदी से लेकर 25 फीसदी तक का भी र‍िटर्न (Return) द‍िया है।

यद‍ि आप हर महीने (Per Month) 600 रुपये की Mutual Fund में SIP करें तो 40 साल में 10 करोड़ का Target हास‍िल कर सकते हैं।

वहीं इस न‍िवेश (Investment) को आपको 40 साल तक जारी रखना होगा. यानी 480 महीने तक हर महीने 600 रुपये की SIP करनी होगी।

यहां समझ‍िए 10 करोड़ का गण‍ित:

बताते चलें की 600 रुपये महीने का 40 साल तक न‍िवेश करने पर 15% के सालाना र‍िटर्न (Annual Return) पर आपको 1.88 करोड़ रुपये मिलेगा.

वहीं इस दौरान आप कुल 2.88 लाख रुपये(Total Rs 2.88 lakh) का निवेश यानि Investment करेंगे।

अब यद‍ि इस SIP पर आपको 20% का सालाना र‍िटर्न (Annual Return) म‍िलता है तो 40 साल में कुल 10.21 करोड़ का Return म‍िलेगा।

आपको बता दें क‍ि Mutual Fund पर न‍िवेशक यानि Investor को Compounding का फायदा मिलता है।

साथ ही इसमें हर महीने निवेश (Investment) करने की सुविधा होती है. यही कारण है छोटी र‍कम के निवेश पर आपको बड़ा फंड (Big Fund) मिलने की उम्‍मीद रहती है।

RELATED ARTICLES
S.K. JAIN
S.K. JAINhttps://nearnews.in/
एस.के. जैन Near News में सीनियर एडिटर हैं और विभिन्न प्रकार के नौकरी, एडुकेशन विषयों जैसे लेटेस्ट सरकारी नौकरी, यूनिवर्सिटी न्यूज व अन्य कैरियर से सम्बंधित न्यूज लिखते हैं। ये लेटेस्ट नौकरी व कैरियर से परिचित रहना पसंद करते हैं। इन्हें [email protected] पर संपर्क किया जा सकता है।
Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Copyright © 2022 All Rights Reserved.