YouTube Earning Tips : आज के समय में Private Job भी बड़ी मुश्किल से मिलती है, अगर आपने कोई
Professional Course नहीं किया है तो Private Job में आ पाना काफी मुश्किल रहता है।
________________________
लेटेस्ट सरकारी जॉब, फायदेमंद योजनायें और स्कॉलरशिप की जानकारी से अपडेटेड रहने के लिए नीचे बताये निर्देशों को फॉलो करें :-
Join Whatsapp Group | Join Now |
Official Facebook | Join & Follow |
Follow on Google | Click On Star |
बता दें की ऐसे में लोगों को सालों तक इधर-उधर भटकना पड़ता (Had To Wander Around For Years) है।
कुछ लोग जो Private Job करते हैं उन्हें भी कई बार दिक्कत होने लगती है क्योंकि Private Job में Target
पूरा करने का Pressure रहता है, और इसी चक्कर में लोग Job बदलने की तैयारी में रहते हैं।
घर बैठे भी कर सकते है लाखों तक की कमाई:
बता दें की कुछ लोगों को लगता है कि उनकी Salary कम है, जो शायद आपके साथ भी होगा लेकिन क्या आप
जानते हैं कि Job के साथ आप घर पर बैठे-बैठे Extra Income कर सकते हैं वो भी पूरी तरह से Online.
दरअसल आप सभी YouTube पर Video तो देखते ही होंगे लेकिन क्या आप जानते हैं कि इन Video की मदद से
आप अच्छी खासी कमाई (Good Income) भी कर सकते हैं, जो लाखों तक जा सकती है हालांकि आपको
YouTube के कुछ Rules पता होने चाहिए जो आपको कोई बताएगा नहीं लेकिन फिर भी अगर आप इन्हें Apply
करते हैं तो Money Earning करने की संभावना बढ़ जाती है. तो चलिए जानते हैं कौन से हैं ये नियम..
सिर्फ 3 मिनट का होना चाहिए Video:
बताते चलें की अगर आप Video Duration 3 मिनट या उससे ज्यादा रखते हैं तो उस पर ज्यादा Ads मिलते हैं और
उनसे आपकी ज्यादा कमाई (Money Earning) होती है. अगर आप भी ज्यादा कमाई (Money Earning) करना
चाहते हैं तो वीडियो बनाने के दौरान (While Making Video) इस बात का ख्याल जरूर रखें.
Quantity का रखें खास ख्याल:
बता दें की अगर आप Video बना रहे हैं तो Quality का खास ख्याल रखना सबसे जरूरी होता है।
अगर अप ऐसा नहीं करते हैं तो Video पर सबसे ज्यादा कमाई होती है। दरअसल Quality अच्छी रहती है तो
आपके Video को ज्यादा से ज्यादा लोग देखते हैं और Engagement बढ़ने लगता है।
कॉपीड कंटेंट से बचना है जरूरी:
अगर आप अपना ओरिजिनल कंटेंट वीडियो(Original Content Video) में ऑफर कर रहे हैं तो आपके वीडियो
से ज्यादा कमाई (Earn More Than Video) की जा सकती है, वहीं आप अगर कॉपीड कंटेंट ( Copied
Content) का इस्तेमाल करते हैं तो ना ही इंगेजमेंट बढ़ेंगे और ना ही इससे आप Money Earning कर पाएंगे।
Join सरकारी नौकरी Whatsapp Group : Click Now